Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने अवैध रूप से जमा की अकूत संपत्ति

कानपुर से लेकर मुंबई तक 150 करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. महिला का घर फूंकना अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi party)  सीसामऊ विधानसभा सीट से विधायक इरफान सोलंकी  Sisamau MLA Irfan Solanki) को महंगा पड़ गया है. पुलिस  जांच में सपा विधायक की 150 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है. यह संपत्ति कानपुर से लेकर मुंबई तक फैली हुई है. पुलिस ने यह दावा किया है कि सपा विधायक द्वारा अवैध तरीके से संपत्तियां जुटाई गई है. (Sp MLA Irfan Solanki illegally accumulated immense wealth)
   बनामी संपत्तियों की लंबी फेहरिस्त 
विधायक की बेनामी संपत्तियों की लंबी-चौड़ी सूची है, जो दूसरे के नाम खरीदी गई है. अब ये संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की जाएगी.संयुक्त पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि इरफान सोलंकी ने अवैध तरह से अरबों की संपत्ति जुटाई है. केडीए,नगर निगम एवं स्थानीय इंटेलिजेंस से अब तक करीब 150 करोड़ की संपत्ति का ब्योरा पुलिस के सामने आया है. इरफान ने अपने कई पार्टनर के नाम करोड़ों की संपत्ति खरीदी है. इसके साथ ही पार्टनरशिप में कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेकर टेनरी और चमड़े का बड़ा कारोबार खड़ा किया है.
 ऱिजवान सोलंकी ने भी बनाई करोड़ों की दौलत
इतना ही नहीं, इरफान के भाई रिजवान ने भी करोड़ों की बेनामी संपत्ति जुटाया है. उसके पास भी कानपुर से लेकर उन्नाव तक करोड़ों की संपत्ति है. रिजवान उन्नाव का भू माफिया है. इसके साथ ही गैंग में शामिल सपा नेत्री के पिता शौकत पहलवान ने भी अवैध तरीके से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. हिस्ट्रीशीटर इसराइल आटे वाला, मोहम्मद शरीफ की भी करोड़ों की संपत्ति जब्त की जाएगी.
   तेजी से बढ़ी इरफान की संपत्ति
पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि इरफान की संपत्ति में बहुत तेजी से वृद्धि हुई है. इरफान की चार विधानसभाओं में घोषित संपत्ति का विवरण जांचने से साफ हो गया कि इरफान रातों-रात अरबों के मालिक बन गए. इरफान ने 2022 विधानसभा चुनाव में 10 करोड़ की संपत्ति की घोषणा की है. इससे पूर्व 2017 में करीब 3 करोड़ की संपत्ति थी. इससे पूर्व के दो विधानसभा चुनाव में उनके पास घर और न के बराबर संपत्ति थी, लेकिन जांच के दौरान सामने आया कि हकीकत में डेढ़ सौ करोड़ के मालिक हैं. यह संपत्ति अवैध तरीके से अर्जित की गई है.महिला का घर फूंकना पड़ रहा महंगा
  गैंगस्टर एक्ट सहित 8 मुकदमें 
सपा विधायक इरफान सोलंकी पर महिला का घर फूंकने के आरोप के बाद पुलिस का शिकंजा कसता चला जा रहा है. पुलिस ने एक महीने के भीतर इरफान के खिलाफ एक के बाद एक गैंगस्टर एक्ट समेत आठ मुकदमे दर्ज किए थे, जिसमें दो में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. छह मामलों में की जांच जारी है और चार्जशीट अंतिम पड़ाव में है. पुलिस 10 फरवरी तक उन मामलों में भी चार्जशीट दाखिल कर देगी.

Related Articles

Back to top button