जीवन की सभी गतिविधियों में खेल भावना आवश्यक, आर एस दूबे सेंट्रल एकेडमी इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता में बोले खंड शिक्षा अधिकारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
जौनपुर. शिक्षा का अलख जगा रहे आर एस दुबे सेंट्रल एकेडमी तिलवारी, (Rs Dubey Central Academy Tilwari Jaunpur) अब बच्चों को खेल कूद में भी बढ़ाने में पूरी लगन से जुटा है. विद्यालय के इंफिनिट क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले जा रहे इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र तिवारी के हाथों विजेता टीम को ट्राफी और पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्वस्थ जीवन और परस्पर स्वस्थ संबंधों के लिए खेलों का बहुत महत्व है.(Sportsmanship is essential in all activities of life,Education Officer Rishabh pundir said on RS Dubey Central Academy Inter House Cricket Competition)
उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अद्भुत और अभिन्न अंग है. जीवन की सभी गतिविधियों में खेल-भावना आवश्यक है. इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि विजेता टीम को टॉफी और मेडल प्रदान करते उनका उत्साहवर्धन किया. विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्रा ने कहा आप सभी को खेलने के लिए हर दिन कुछ समय अलग रखना चाहिए, स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क के साथ बेहतर ध्यान केंद्रित करके खेल आपको अध्ययन करने में भी मदद करेंगे. लेकिन आज के समय में खेल को माध्यमिक माना जाता है क्योंकि हर कोई उच्चतम स्कोर प्राप्त करने और प्रतियोगिता में आगे बढ़ने में लगा हुआ है. वे यह नहीं समझते हैं कि पढ़ाई खेल में बाधा नहीं बनती है, लेकिन वे उन्हें आशावादी बने रहने और प्रतिस्पर्धी भावना को सकारात्मक रखने में मदद करते हैं.
विद्यालय के प्रबंधक सुभाष चंद्र दुबे आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत और उनके प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में प्रिंसिपल सुधीर छेत्री, ग्राम टुडे के मुख्य संपादक सुभाष चंद्र पांडे, डॉ बाबूराम तिवारी. सतीश तिवारी, डॉक्टर प्रमोद मिश्रा,डॉ विजय शंकर तिवारी, महेंद्र सेठ, दयाशंकर तिवारी,श्रवण तिवारी, विवेक दुबे, प्रधान संदीप पाठक, मदन पाठक, रामलाल पाठक, दीपक मिश्रा, त्रिभुवन पाठक, अंबुज दुबे, जगदंबा प्रसाद सिंह, उमाशंकर तिवारी, प्रधान विनय, प्रचेता, प्रधान फूलचंद यादव, प्रधान राज कुमार निषाद, संतोष दुबे ज्योतिषी, डॉ उमाशंकर सिंह,राजनाथ तिवारी, काशीनाथ तिवारी, रामधारी तिवारी आदि क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
सीनियर टीम विजेता, टीम अवेंजर के कैप्टन षीयूष रंजन और वाइस कैप्टन आदर्श दूबे तथा रानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स टीम की कैप्टन चांदनी दूबे, वाइस कैप्टन साक्षी कुमारी को मुख्य अतिथि ने ट्राफी प्रदान किया. इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम बदलापुर ॠषभ पुंडीर, और डिप्टी एसपी शुभम तोदी के हाथों किया गया था.




