Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

बहराइच से प्रज्ञा त्रिपाठी, जौनपुर से प्रिंशु सिंह जीते

विधायक परिषद चुनाव में ज्यादातर परिणाम भाजपा के पक्ष में

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ.  उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव परिणाम सामने आने लगे हैं. 27 सीटों में से ज्यादातर के परिणाम भाजपा के पक्ष में आये हैं. अब तक आये चुनाव परिणाम  में  बीजेपी को 18 सीटों पर जीत मिली है. बहराइच से प्रज्ञा त्रिपाठी और जौनपुर से प्रिंशु सिंह चुनाव जीत गए हैं. बाराबंकी से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह ने सपा के राजेश यादव को हराया. देवरिया कुशीनगर जिले से बीजेपी के डॉ. रतनपाल सिंह जीत गए हैं. लखनऊ उन्नाव से बीजेपी के राम चन्द्र चुनाव जीत गए हैं.
यूपी के बहराइच विधान परिषद सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा त्रिपाठी ने जीत हासिल कर बीजेपी का खाता खोल दिया है. प्रज्ञा त्रिपाठी ने सपा प्रत्याशी अमर यादव को 3188 वोटों से हराया.
जौनपुर सीट का भी परिणाम घोषित कर दिया गया है. बीजेपी उम्मीदवार ब्रजेश सिंह ‘प्रिंशु’  विजयी हुए हैं. प्रिंशु को 3129 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी को 722 , निर्दलीय उम्मीदवार को 11 वोट मिले.51 वोट अवैध पाये गये. जौनपुर सीट पर कुल 4,031 वोटों में से 3,961 वोट डाले गए थे.
 गोरखपुर महाराजगंज सीट से भाजपा के सीपी चंद्र ने भी जीत हासिल कर ली है. वाराणसी सीट से निर्दलीय अन्नपूर्णा सिंह ने बाजी मारी है. आजमगढ़, मऊ सीट पर भी निर्दलीय विक्रांत सिंह रिशु चुनाव जीत गए हैं.
बस्ती सिद्धार्थ नगर से भाजपा के सुभाष यदुवंश जीत गए हैं. सीतापुर सीट पर भी कमल खिला है. यहां से भाजपा उम्मीदवार पवन सिंह चुनाव जीत गए हैं. फैजाबाद सीट पर भाजपा के हरिओम पांडेय ने सपा उम्मीदवार को करारी शिकस्त दी है. फरुखाबाद बाद में भी बीजेपी के प्रांशु दत्त द्विवेदी चुनाव जीत गए हैं. मेरठ में बीजेपी के धर्मेन्द्र भारद्वाज और आगरा सीट पर  भाजपा के ही विजय शिवहरे विजयी हुए हैं.
रायबरेली सीट से योगी सरकार में राज्य मंत्री दिनेश सिंह  2000 वोटों से जीत हासिल की है.
अमेठी- सुल्तानपुर से बीजेपी के शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने  अपने प्रतिद्वंद्वी शिल्पा प्रजापति को 1350 वोटों से पराजित कर पांचवी बार जीत का परचम लहराया है.
अब तक आये चुनाव परिणामों में सपा का सूपड़ा साफ हो चुका है.

Related Articles

Back to top button