अफ्रीका में कोरोना के नये वेरिएंट से हड़कंप
मुंबई में वेरिएंट से निपटने बढ़ी हलचल
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. अफ्रीका में कोविड19 का नया वेरिएंट B.1.1.529 मिलने से पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है. दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने इस पर चिंता जाहिर की है. दक्षिण अफ्रीका ने अब तक इसके 22 मामलों का पता लगाया है. अमेरिका सहित कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है.बैन लगाने वाले देशों में अब अमेरिका भशामिल हो गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को नए ओमाइक्रोन कोरोना वायरस वेरिएंट के चलते अफ्रीका के आठ देशों के विदेशी यात्रियों के लिए नए ट्रैवल बैन की पुष्टि की है. बाइडेन ने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि मैं दक्षिण अफ्रीका और सात अन्य देशों से अतिरिक्त हवाई यात्रा प्रतिबंधों का आदेश दे रहा हूं.
नया वेरिएंट रोगी के नमूने में SARS-CoV-2 वायरस में उत्परिवर्तन की उपस्थिति संभावित रूप से जांच को प्रभावित कर सकती है. सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम कोरोनावायरस 2 (SARS-CoV-2) वायरस का एक म्यूटेशन (वायरल म्यूटेशन या जेनेटिक म्यूटेशन) SARS-CoV-2 वायरस के जेनेटिक सीक्वेंस में बदलाव है, इसकी तुलना वुहान जैसे रेफरेंस सीक्वेंस से की जाती है. Hu1 (पहली आनुवंशिक अनुक्रम की पहचान) या USA-WA1/2020 (संयुक्त राज्य अमेरिका में पहली बार पहचाना गया) SARS-CoV-2 के एक नए संस्करण (वायरस प्रकार या आनुवंशिक संस्करण) में एक या अधिक उत्परिवर्तन हो सकते हैं जो इसे संदर्भ अनुक्रम या पहले से ही आबादी में प्रसारित होने वाले प्रमुख वायरस वेरिएंट से अलग करते हैं. SARS-CoV-2 के वेरिएंट की अलग-अलग विशेषताएं हो सकती है. नया वेरिएंट कुछ अधिक आसानी से फैल सकते हैं या मौजूदा उपचार विकल्पों के प्रतिरोध के लक्षण दिखा सकते हैं और कुछ का पिछले और वर्तमान में परिसंचारी वायरस की तुलना में कोई प्रभाव नहीं हो सकता है.
बीएमसी की बड़ी बैठक
मुंबई में कोरोना फिलहाल नियंत्रण में है. लेकिन नये वेरिएंट से बीएमसी में हलचल बढ़ गई है. आज शाम बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल सभी अस्पतालों के डीन, स्वास्थ्य अधिकारियों और सहायक आयुक्तों के साथ बैठक कर नये वेरिएंट के प्रभाव, प्रसार और रोकथाम को लेकर चर्चा करेंगे.