मुंबईस्वास्थ्य

उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के निमित्त शिवसेना का आरोग्य शिविर

सैकड़ों लोगों कराया स्वास्थ्य परीक्षण

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना शाखा क्रमांक 86 तथा भैरवनाथ जन सेवा संघ द्वारा शिवसेना प्रमुख तथा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के निमित्त आरोग्य शिविर और वरिष्ठ नागरिकों को छड़ी का वितरण किया गया. शिविर में हृदय रोग से पीड़ित 72 नागरिकों को जनरल मेडिसिन दी गई तथा 165 नागरिकों के नेत्र परीक्षण किए गए. 56 नागरिकों ने रेटीना,लासिक,ग्लूकोमा का लाभ उठाया.

इस अवसर पर स्वर्गीय रमेश लटके की पत्नी रितुजा लटके, शिव सेना संगठक कमलेश राय, उप विभाग प्रमुख अनिल खांडेकर ,नगरसेविका सुषमा कमलेश राय, शाखा प्रमुख विपिन शिंदे, शाखा प्रमुख राजू माने, महिला शाखा संगठक सरिता ताई रेवाले,मुंबई टैक्सी चालक मालक सेना के उपाध्यक्ष आलम भाई सलमानी, विजय राय, शुभम राजू सूर्यवंशी, देवेंद्र भोसले ,विनोद निगम ,यशवंत कुंभार, प्रसाद कुंहाड़े समेत शिवसेना के सभी महिला पुरुष पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. अंत में भैरव जनसेवा संस्था के अध्यक्ष और गट प्रमुख राजू गणपत सूर्यवंशी ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button