Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
मुलुंड में भाजपा ने निकाला गड्ढा यात्रा
पूर्व नगरसेवक ने गड्ढों भरी सड़क से दिखाया बीएमसी को आइना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई की सड़कों में गढ्ढों की भरमार हो गई है. मुलुंड में बीजेपी के पूर्व नगरसेवक रहे प्रकाश गंगाधरे को गड्ढा यात्रा निकलने पर मजबूर होना पड़ रहा है. गंगाधरे ने गड्ढा यात्रा निकल (BJP took out a Potholes yatra in Mulund) कर बीएमसी को आइना दिखाया है.
मुंबई महानगर पालिका ने पिछले तीन महीनों में 8,000 गड्ढे भरने का दावा किया है,. यह भी दावा किया कि पिछले साल इसी अवधि में दस हजार गड्ढे भरे गए थे। बीएमसी ने कहा था कि इस साल मुंबई की सड़कों में कम गड्ढे होंगे लेकिन हकीकत बीएमसी के दावों के विपरीत है. मुंबई और मुंबई उपनगर की सड़कों में इतने गड्ढे बने गए हैं कि उन्हें गिनना मुश्किल हो रहा है.
गंगाधरे ने बताया कि सड़कों पर बने गड्ढे नगरपालिका प्रशासन को दिखाई नहीं दे रहे हैं. प्रत्येक वार्ड को गड्ढों को भरने के लिए नगर पालिका द्वारा 2 करोड़ रुपए की राशि दी जा रही है. उसके बाद भी सड़कों पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं. गड्ढों की सूचना दिए जाने के बाद भी प्रशासन मनाने को तैयार नहीं है.

आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से नगरसेवक प्रकाश गंगाधरे ने सड़कों के गड्ढों को बीएमसी अधिकारियों के संज्ञान में लाने के लिए अनोखा आंदोलन किया. भाजपा ने मुलुंड के नाहुर जंक्शन क्षेत्र में एक गड्ढा जुलूस निकाला और बीएमसी आयुक्त चहल की तस्वीर के साथ एक सेल्फी ली. यह वह सड़क है जिनमें बेशुमार गड्ढे पड़े हैं.
गंगाधरे ने मनपा प्रशासन के कुप्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की. गंगाधरे ने कहा कि मुंबई मनपा का दावा है कि सड़कों पर ज्यादा गड्ढे नहीं हैं लेकिन हकीकत में तस्वीर कुछ और है. जो इन गड्ढों के माध्यम से नागरिकों के जीवन से खेल रहा है. गंगाधरे में इसकी जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह गड्ढे मनपा में व्याप्त भ्रष्टाचार के गवाह हैं. मुंबई नगर निगम को भ्रष्टाचार से मुक्त करने की जरूरत है. आंदोलन के दौरान जयश्री बलेकर के साथ बीजेपी के राजेंद्र मोहिते, सनिका चव्हाण सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.