पुलिस एक्शन से परेशान स्कूल बस संचालकों ने दी हड़ताल की चेतावनी
नवंबर महीने में 950 बसों का पुलिस ने काटा चालान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पुलिस एक्शन से परेशान स्कूल बस संचालकों ने दी हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. (Disturbed by police action, school bus operators warn of strike) स्कूल बस संचालकों ने कहा कि अगर पुलिस छात्रों को उनके घरों से उठाते समय या उन्हें वापस छोड़ने के दौरान रुकने के लिए ई-चालान भेजती रही तो वे जनवरी से हड़ताल पर चले जाएंगे.
एक स्कूल बस संचालक ने “इनसाइट न्यूज स्टोरी” को बताया कि नवंबर महीने में मुंबई में ट्रैफिक पुलिस द्वारा 950 स्कूल बसों पर जुर्माना लगाया है. जब हम बच्चों को उनके घर से उठाते हैं तो उन्हें घर तक छोड़ने की जिम्मेदारी भी हमारी है. लगातार ई चालान काटे जाने के कारण हम परेशान हो चुके हैं. इसलिए जनवरी से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.
मुंबई स्कूल बस मालिक संगठन के ज्वाइंट कोषाध्यक्ष शाहिद शेख ने बताया कि पुलिस एक बस पर 1500 रुपए चालान काट रही है. पुलिस की यह कार्रवाई एक ही रुट पर लगातार चल रही है. इसलिए हमारे सामने अब हड़ताल का आखिरी विकल्प बचा है.
यह फाइन खासकर अंधेरी इलाके में लगाई जा रही है जहां गोखले ब्रिज बंद होने के कारण जगह-जगह ट्रैफिक जाम रहता है. सड़क के किनारे फेरीवाले बैठे रहते हैं. इसलिए जाम की स्थिति बन रही है. जाम से स्कूल बस ड्राइवरों के सामने बच्चों को पिक अप और ड्राप की समस्या पैदा हो गई है. उपर से फाइन ने उनकी परेशानी बढ़ गई है.
इस बारे में ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि पिक-अप और ड्रॉप्स ‘गलत’ जगह से किया जा रहा है. इससे ट्रैफिक की समस्या पैदा हो रही है.