सरवणकर की रिवाल्वर जब्त, होगी फॉरेंसिक जांच
गणेश विसर्जन के दौरान हुई थी मारपीट, फायरिंग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. गणेश विसर्जन के दौरान शिवसेना उद्धव गुट और शिंदे गुट के बीच हुई मारपीट एवं फायरिंग की घटना में नया मोड़ आया है.( Saravankar’s revolver seized by police, forensic investigation) दादर पुलिस ने विधायक सदा सरवणकर की रिवाल्वर को जब्त कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार रिवाल्वर को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.
सदा सरवणकर पर आरोप है कि उन्होंने अपने लाइसेंस रिवाल्वर से एक राउंड फायरिंग की थी. पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि सरवणकर ने एक राउंड फायर किया था लेकिन सरवणकर ने फायरिंग से इनकार किया है. सरवणकर ने कहा था कि उनके पास रिवाल्वर थी लेकिन उन्होंने फायर नहीं किया था. इस मामले में पुलिस ने दोनों तरफ के 20 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. दंगा करने और आर्म्स एक्ट भी लगाया गया है. उद्धव गुट के पांच कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिन्हें जमानत मिल गई है.
पुलिस ने सदा सरवणकर,और उनके बेटे समाधान सरवणकर को पूछताछ के लिए समन भेजा है.दोनों से पुलिस ने जांच में सहयोग करने के लिए कहा है. इस मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे सदा सरवणकर के बचाव में उतर आये हैं. राणे ने कहा कि सदा सरवणकर ने कोई फायरिंग नहीं की थी. उन्होंने उद्धव ठाकरे एवं शिवसेना कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी कि आखिर उनको भी मुंबई में ही रहना है.
दंगे की घटना के बाद जमानत पर रिहा हुए कार्यकर्ताओं को मातोश्री में सम्मानित किया गया. उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने उनके साथ बैठकर फोटो खिंचवाई और उनके प्रयास की सराहना की थी. इस मामले में दादर पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.