कोकण बोर्ड लॉटरी 2024, म्हाडा ने बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन भरने की तारीख

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.म्हाडा के कोकण हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा 2264 फ्लैटों की बिक्री के लिए सार्वजनिक लॉटरी के लिए भरे जाने वाले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है. बोर्ड की मुख्य अधिकारी रेवती गायकर के मुताबिक आवेदक 06 जनवरी 2025 की रात 11.59 बजे तक आवेदन जमा किया जा सकता है. (Konkan Board Lottery MHADA extended the date for filling online application)
कोकण मंडल लॉटरी के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अक्टूबर, 2024 को शुरू हुई थी. आवेदक 06 जनवरी 2025 को रात्रि 11.59 बजे तक बोर्ड द्वारा घोषित फ्लैट बिक्री ड्रा में भाग ले सकते हैं. उसके बाद इस सिस्टम से लॉटरी में भाग लेने का लिंक निष्क्रिय कर दिया जाएगा. आवेदक जमा राशि का भुगतान 07 जनवरी 2025 रात्रि 11.59 बजे तक ऑनलाइन कर सकते हैं, साथ ही आवेदक 07 जनवरी 2025 को संबंधित बैंक के कार्यालय समय तक जमा राशि का भुगतान आरटीजीएस/एनईएफटी के माध्यम से भी कर सकते हैं. लॉटरी के लिए पात्र आवेदनों की ड्राफ्ट सूची म्हाडा की आधिकारिक वेबसाइट https://housing.mhada.gov.in पर 20 जनवरी 2025 को शाम 6.00 बजे जारी की जाएगी. इसके बाद आवेदक 22 जनवरी 2025 को शाम 5 बजे तक प्रारूप सूची पर अपने दावे एवं आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. 24 जनवरी 2025 को शाम 06.00 बजे ड्रा में भाग लेने वाले आवेदनों की सूची म्हाडा वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी.
रेवती ने बताया कि पात्र आवेदनों का कम्प्यूटरीकृत लॉटरी 31 जनवरी, 2025 को सुबह 10 बजे निकाली जाएगी. आवेदकों को ड्रा का परिणाम तुरंत मोबाइल पर एसएमएस, ई-मेल और ऐप के जरिए मिलेगा.
इस लॉटरी में 20 प्रतिशत व्यापक योजना के तहत 594 फ्लैट, 15 प्रतिशत एकीकृत आवास योजना के तहत 825 फ्लैट, कोकण मंडल आवास योजना के तहत 728 बिखरे हुए फ्लैट, रोहा-रायगढ़, ओरस सिंधुदुर्ग में 117 भूखंड बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.




