परिवहन मंत्री अनिल परब मुंबई, पुणे सहित 7 ठिकानों पर ED का छापा
सोमैया ने कहा जेल जाने की करो तैयारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना नेता एवं महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार में परिवहन मंत्री अनिल परब (Anil parab) के मुंबई, पुणे, सहित कुल सात ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय(Enforcement Directorate) ने आज सुबह छापेमारी की है. इस छापेमारी पर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा है कि अब परब जेल जाने के लिए तैयार रहें. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीब नेताओं में शुमार परब के यहां रेड से महाविकास आघाड़ी सरकार में हड़कंप मचा हुआ है.
गौरतलब है कि इस पहले बीते 8 मार्च 2022 के महीने में भी शिवसेना नेता पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (ministers Aaditya Thackeray) और मंत्री अनिल परब (Anil Parab) के कई करीबियों पर आयकर विभाग (Income Tax Department) ने छापे की कार्रवाई की थी. तब मुंबई और पुणे में आईटी की रेड (IT raids) शिवसेना नेताओं के करीबियों पर चल रही थी.
वहीं, तब इस कार्रवाई को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने केंद्रीय एजेंसियों पर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए थे. राउत ने दावा करते हुए चेताया था कि, मुंबई पुलिस, ED अधिकारियों की सांठगांठ से आपराधिक सिंडिकेट और रंगदारी रैकेट की जांच शुरू करेगी.
बता दें कि इस पहले भी करीब 8 महीने पहले यानी बीते 2021को महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए थे.
वजे से है परब के कनेक्शन
उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक रखने और मनसुख हिरेन की हत्या मामले में गिरफ्तार महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वजे द्वारा NIA को एक चिट्ठी भेजी गई थी, इसमें अनिल देशमुख के अलावा मंत्री अनिल परब पर भी अवैध वसूली के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया गया था. वजे ने NIA को लिखी चिट्ठी में दावा किया था कि अनिल परब ने ही उनसे ठेकेदारों से पैसे उगाहने के लिए कहा था.
सरकारी गवाह बना सचिन वजे
सचिन वजे करप्शन केस में सरकारी गवाह बनना चाहता है. वजे ने सीबीआई कोर्ट से की अपील थी. सीबीआई ने कुछ शर्तों के साथ वजे को गवाह बनने की अनुमति भी दे दी है. वजे के गवाह बनने से शिवसेना नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट कर कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त शिवसेना नेता अनिल परब के अलावा आघाड़ी सरकार के एक और मंत्री हसन मुश्रीफ को भी जेल जाना पड़ेगा.सोमैया ने कहा कि अनिल परब ने दापोली रिसोर्ट विभास साठे से खरीदा था. सोमैया ने कहा कि बेनामी संपत्ति, मनी लांड्रिंग, शेल कंपनियां, पर्यावरण, फेमा का उल्लघंन करने के मामले में अनिल परब, यशवंत जाधव, अनिल परब और हसन मुश्रीफ को जेल जाना पड़ेगा.