Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ
उ प्र चुनाव पांचवें चरण के लिए थमा प्रचार
12 जिलों की 61 सीटों पर 27 फरवरी को होगा मतदान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Up Election 2022 :लखनऊ. उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का चुनाव प्रचार शुक्रवार समाप्त हो गया. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पांचवें चरण के चुनाव के लिए शुक्रवार शाम छह बजे के बाद से जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे प्रचार – प्रसार पर प्रभावी रूप से लग गई है. पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा. इस चरण में 692 उम्मीदवार हैं, जिनके भाग्य का फैसला करेंगे करीब 2.24 करोड़ मतदाता करेंगे.
पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती एवं गोंडा जिलों की सीटों पर वोटिंग होगी. पांचवें चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद अब नेताओं का रुख छठें और आखिर राउंड में होने वाले मतदान की तरफ मुड़ गया है.
कांग्रेस उम्मीदवार को अटैक
सातवें चरण के चुनाव प्रचार में लगे जौनपुर सदर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नदीम जावेद की हालत बिगड़ने पर उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया. डॉ. बीएस उपाध्याय ने नदीम जावेद को माइनर हार्ट अटैक की आशंका व्यक्त जताई है. दो घंटे इलाज के बाद उन्हें आराम हो गया है. एहतेयात के तौर पर उन्हें बड़े अस्पताल जाने की सलाह दी गई है. खबर है कि उन्हें एयरबस से दिल्ली ले जाया गया है.




