अभिषेक बच्चन होंगे दहीहंडी के ब्रांड एंबेसडर
गोविंदा पथकों पर मुंबई एकनाथ शिंदे ने की पुरस्कारों की बरसात

प्रो दहीहंडी लीग का उद्घाटन
वर्ली के एनएससीआई डोम में देश की पहली प्रो गोविंदा लीग 2023 के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री शिंदे बोल रहे थे. खेल और युवा कल्याण मंत्री संजय बनसोडे, उद्योग मंत्री उदय सामंत, स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर, कौशल विकास, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, सांसद राहुल शेवाले, विधायक प्रताप सरनाईक, पूर्व विधायक रवींद्र फाटक, बाला नंदगांवकर, नितिन देसाई, अभिनेता अभिषेक बच्चन, पूर्वेश सरनाईक, दहीहांडी समन्वय समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने गोविंदा को 50 हजार का बीमा कवर दिया है. 50 हजार रजिस्ट्रेशन पूरे हो गए और कई गोविंदा रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके. इसलिए, अन्य 25 हजार गोविंदाओं को बीमा कवर के लिए तुरंत मंजूरी दी गई है. अब 75 हजार गोविंदाओं को बीमा कवर दिया गया है. दहीहांडी उत्सव की शुरुआत सबसे पहले आनंद दिघे ने ठाणे शहर में बड़े उत्साह के साथ की थी. ठाणे के गोविंदा ने भी पिरामिड बनाने का रिकॉर्ड स्थापित किया है.
ये प्रतियोगिता प्रताप सरनाईक के कॉन्सेप्ट से आई है. प्रदेश के सभी नागरिकों को अब गणेशोत्सव और नवरात्रि हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए. पिछले सभी प्रतिबंध अब हटा दिए गए हैं. राज्य में त्यौहार, उत्सव, एकता, भाईचारा बनाने के लिए परम्पराएं महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि अभिनेता अभिषेक बच्चन को प्रो कबाड़ी की तरह प्रो गोविंदा के लिए काम करना चाहिए. खेल मंत्री बनसोडे ने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रो गोविंदा लीग का सपना आज साकार हो रहा है. सरकार इस खेल को वैश्विक स्तर पर ले जाने की कोशिश करेगी. इस टूर्नामेंट के आयोजन से पारंपरिक खेलों को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए आईपीएल, प्रो कबड्डी जैसी लोकप्रियता बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के लिए एमआईडीसी और दहीहांडी समन्वय समिति ने सहयोग किया है.
ऐसे होगी प्रतियोगिता और पुरस्कार