Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

वारंटी बिल्डरों से महारेरा ने वसूले 101 करोड़ रुपए

मुंबई, पुणे, रायगड में घर खरीदारों के लिए अच्छी खबर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. घर खरीदारों को समय पर घर नहीं देने वाले वारंटी बिल्डरों पर महारेरा ( Maharera) जोर का झटका दिया है. (maharera recovered ₹ 101 crore from warranty builders)  महारेरा ने दोषी बिल्डरों से 101करोड़ रुपए की वसूली कर बिल्डरों द्वारा ठगे गए घर खरीददारों को बड़ी राहत दी है. घर खरीदारों को धोखा देने वाले बिल्डरों को सबक सिखाने के लिए महारेरा ने 19,335 बिल्डरों को वारंट जारी किया था. महारेरा ने 118 प्रकरणों में बिल्डरों से 101 करोड़ 56 लाख रुपए नुकसान भरपाई वसूल किया है.
   रंग लाई महारेरा की मेहनत
महारेरा द्वारा उठाए गए सख्त कदम से वारंट की वसूली में आ रही अड़चन भी दूर हो गई है. महारेरा दिसंबर महीने और उसके पहले कई बार बिल्डरों को वारंट जारी किए गए थे. म्हाडा ने यह सुनिश्चित किया कि वारंट की समीक्षा ही काफी नहीं है सख्ती के साथ इसकी वसूली भी होनी चाहिए. मुंबई सहित ठाणे, पुणे, रायगड, पालघर, औरंगाबाद, नागपुर, नासिक, चंद्रपुर, सिंधुदुर्ग, सतारा, रत्नागिरी समेत कुल 13 जिलों के कलेक्टरों को डिफाल्टर बिल्डरों से वसूली के लिए रिमाइंडर भेजा. आखिरकार महारेरा की मेहनत रंग लाई और लंबित प्रकरणों में वसूली शुरू हो गई है.
महारेरा ने मुंबई, मुंबई उपनगर सहित पुणे, रायगड जिलाधिकारी कार्य क्षेत्र में 594 वारंट मामलों में 413 करोड़ 79 लाख रुपए वसूली किए जाने की उम्मीद थी. इन चारों जिलों में दिए गए 118 वारंट में 101 करोड़ 56 लाख रुपए की वसूली की गई.
वारंट जारी करने के पीछे का कारण
महारेरा ने घर खरीददारों को समय पर मकानों का कब्जा न देने, अधूरे प्रोजेक्ट, गुणवत्ता में कमी आदि की शिकायतों पर कार्रवाई करता है  महारेरा में आने वाली शिकायतों की सुनवाई करने और उन शिकायतों पर अमल करने के लिए बिल्डर को एक निश्चित अवधि के भीतर ब्याज, मुआवजा, रिफंड आदि का भुगतान करने का आदेश देता है. संबंधित कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार आदि के सहयोग से  वसूली संभव हो पाई है.
      कहां हुई कितनी वसूली
मुंबई शहर में 14 वारंट जारी किए गए थे जिसमें 44 करोड़ 92 लाख रुपए वसूल करने की नोटिस दी गई थी. ऐसे 3 वारंट में 11 करोड़ 42 लाख की वसूली की गई. मुंबई उपनगर में 343 वारंट से 255 करोड़  84 लाख की वसूली की जानी थी लेकिन  80 प्रकरणों में 55 करोड़ 57 लाख रुपए की वसूली की गई.
   पुणे रायगड में वसूली 
पुणे के 163 प्रकरणों में से 107 करोड़ 93 लाख रुपए की वसूली होनी थी जिसमें 33 वारंट से 32 करोड़ 76 लाख रुपए.वसूल किए गए. रायगढ़ जिले में 74 वारंट से 15 करोड़ रुपए वसूली का लक्ष्य था. जिसमें दो वारंट से 81 लाख रुपए वसूल किए गए.

Related Articles

Back to top button