Breaking Newsमुंबई

ठाणे, सीएसएमटी में प्लेटफार्म का काम पूरा, दोपहर 1.10 बजे सीएस एमटी से टिटवाला के लिए रवाना हुई पहली लोकल

सहयोग के लिए मध्य रेलवे ने मुंबईकरों का जताया आभार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. पिछले तीन दिनों से ठाणे रेलवे स्टेशन की चौड़ाई बढ़ाने और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के प्लेटफार्म का विस्तार कार्य पूरा हो गया. आज दोपहर 1.10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से टिटवाला के लिए पहली लोकल रवाना हुई. सोमवार सभी लोकल अपने नियमित समय से चलेंगी. (Platform work completed at Thane, CSMT, first local train left for Titwala from CSMT at 1.10 pm)

इस ब्लॉक के दौरान करीब 930 लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया था. बाहर जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ी. काम पूरा होने के बाद सेंट्रल रेलवे ने मुंबईकरों का आभार जताया.

मध्य रेल ने कहा कि बहुत ही सीमित समय में ठाणे प्लेटफार्म को चौड़ा करने तथा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर 24 कोचों को समायोजित करने के लिए प्लेटफार्म 10 और 11 का विस्तार करने की जटिल और तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है.
इन प्रमुख बुनियादी ढांचे के उन्नयन से उपनगरीय यात्रियों और लंबी दूरी के यात्रियों दोनों को अत्यधिक लाभ होगा. हम इस परिवर्तनकारी प्रयास के दौरान मुंबईवासियों के अटूट समर्थन और उत्साह के लिए आभारी हैं और उनकी सराहना करते हैं. मध्य रेलवे के सभी यात्रियों के लिए सेवाओं की गुणवत्ता को और अधिक बढ़ाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता अटल है.
इस ब्लॉक के दौरान मुंबईकरों को सेवा देने के लिए दूसरी लाइफ लाइन बीईएसटी ने कमर कसते हुए अतिरिक्त बसों को चलाया. एसटी बसें भी लगाई गई उसके बाद भी यात्रियों की परेशानी कम नहीं हुई. बेस्ट परिवहन ने  1 जून को रात 9.45 बजे तक वडाला स्टेशन से 132 ट्रिप, भायखला से 125 ट्रिप और सीएसएमटी से 92 बसों ने चक्कर लगा कर यात्रियों को पहुंचाया. शुक्रवार  31 मई को बेस्ट बसों में  28,60,067 यात्रियों ने सफर किया जिससे 1,92,35,729 ₹ की आय हुई. वहीं 1 जून को बसों में 27,37,976 चढ़े जिनसे 1,99,72,582 ₹ बेस्ट खजाने में जमा हुए.

Related Articles

Back to top button