Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
9 महानगरपालिकाओं की आज निकलने वाली आरक्षण लॉटरी रद्द
राज्य सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. राज्य सरकार ने पिछले दिनों राज्य के नगर निगमों, नगरनिकायों में किए गए पुनर्गठन को रद्द कर दिया था. अब सरकार ने आरक्षण लॉटरी (Reservation lottery of 9 municipalities canceled today)
को भी रद्द कर दिया है. आज जिन नगर निगमों की लॉटरी निकाली जानी थी उस पर भी रोक लगा दी है.
को भी रद्द कर दिया है. आज जिन नगर निगमों की लॉटरी निकाली जानी थी उस पर भी रोक लगा दी है.
मुंबई नगर निगम अधिनियम और महाराष्ट्र नगर निगम अधिनियम में राज्य सरकार के संशोधन के मद्देनजर कल होने वाले नौ नगर निगमों के आम चुनावों के लिए आरक्षण स्थगित कर दिया गया है। वहीं राज्य चुनाव आयोग ने अन्य 14 नगर निगमों के आम चुनाव के लिए प्रकाशित होने वाले अंतिम आरक्षण की अधिसूचना को भी स्थगित करने का निर्देश दिया है.
औरंगाबाद, नांदेड़-वाघाला, लातूर, परभणी, चंद्रपुर, भिवंडी-निजामपुर, मालेगांव, पनवेल और मीरा-भायंदर कुल 9 नगर निगमों के चुनाव के लिए आज आरक्षण निकाला जाना था. सरकार के नोटिफिकेशन के बाद आरक्षण की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है.
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर, वसई-विरार, पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, सोलापुर, कोल्हापुर, नासिक, अकोला, अमरावती और नागपुर जैसे 14 नगर निगमों के आरक्षण की अंतिम अधिसूचना बाद में जारी की जाएगी.