Breaking Newsमुंबई

ट्रांबे में बालकनी का हिस्सा गिरा बच्चे की मौत, दो घायल

घायलों का शताब्दी अस्पताल में चल रहा इलाज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. ट्रॉम्बे स्थित दत्त नगर में दो मंजिला झोपड़पट्टी के घर की (Child dies, two injured when part of balcony collapses in Trombay)  बालकनी का एक हिस्सा गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों में एक 8 वर्ष का लड़का और एक 45 वर्ष के व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बीएमसी आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार शनिवार शाम 7 बजे बंधन बैंक, ट्रॉम्बे चीता कैंप दत्त नगर में दो मंजिला स्लम की बालकनी का हिस्सा गिर गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दमकल से संपर्क किया. साथ ही तीनों घायलों को गोवंडी के शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड, पुलिस और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची.

शताब्दी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि 04 वर्षीय प्रणव अशोक माने को अस्पताल में ले जाने के बाद मृत घोषित कर दिया गया.  राजकुमार आशीष खोलजी (08) जफर मंडल (45 ) को अस्पताल में भर्ती किया गया है. उपचार के बाद दोनों की हालत स्थिर है.

Related Articles

Back to top button