Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
भाजपा का शिवसेना को स्पष्ट संदेश अब हमारा सीएम, हर बार नहीं देंगे बलिदान, एकनाथ शिंदे नाराज, मंगलवार को देंगे इस्तीफा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. विधानसभा सभा चुनाव में 132 सीटें जीतने वाली भाजपा को पांच अन्य विधायकों का साथ मिलने के बाद भाजपा विधायकों की संख्या 137 हो गई है. पूर्ण बहुमत से भाजपा 8 कदम दूर है. अब खबर है कि मुख्यमंत्री पद की मांग पर अड़े शिवसेना को भाजपा ने स्पष्ट संदेश दिया है कि इस बार मुख्यमंत्री पद हमारे पास रहेगा. हर बार हम सीएम पद का बलिदान नहीं देंगे. इससे शिवसेना के विधायक और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नाराज बताए जा रहे हैं. हालांकि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है. आज देर रात इसका खुलासा हो सकता है. (BJP’s clear message to Shiv Sena: CM is now ours, we will not sacrifice every time, Eknath Shinde is angry, will resign on Tuesday)
विधानसभा चुनाव में बीजेपी महायुति ने राज्य में बड़ी सफलता हासिल की है और बीजेपी महायुति ने 288 निर्वाचन क्षेत्रों में से 237 सीटों पर स्पष्ट बहुमत मिला है. मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा शिवसेना और एनसीपी नेताओं की तरफ से दावे किए जा रहे हैं. पिछली बार भी सबसे ज्यादा 105 सीटें जीतने के बाद भी गठबंधन के कारण भाजपा को मुख्यमंत्री पद से समझौता करना पड़ा था. अब एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान छिड़ गया है. इस घमासान और नाराजगी के बीच उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं तय होगा कि राज्य का अगला सीएम कौन बनेगा.
शिवसेना नेता और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सीएम पद अपने पास रखना चाहते हैं, उनके विधायक भी लगातार दावा कर रहे हैं कि एकनाथ शिंदे ही मुख्यमंत्री होंगे. लेकिन भाजपा नेतृत्व ने स्पष्ट संदेश भेज दिया है कि सीएम पद इस बार हमारे पास रहेगा.
इसके बाद एकनाथ शिंदे नाराज हो गए और खबर है कि उन्होंने शाम के बाद सभी बैठकें रद्द कर दीं.
खबर यह भी है कि मुख्यमंत्री मंगलवार को राज्यपाल के पास अपना इस्तीफा सौंपने वाले हैं. उसके बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी. विधायकों की संख्या के अनुसार भाजपा अपने पास 21 मंत्री पद रख सकती है. 10 से 12 मंत्री शिवसेना शिंदे के पास और 8 से 10 मंत्री पद राकांपा अजीत को मिल सकता है.