Breaking Newsउत्तर प्रदेशवाराणसीविज्ञान

उत्तर भारत में दिखा ‘सन हेलो’ का दुर्लभ नजारा, लोग देख कर हुए अचंभित, सूर्य के चारों ओर बना अद्भुत छल्ला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

वाराणसी. उत्तर भारत के कुछ स्थानों में आज आसमान में सूर्य के चारों ओर छल्ले के रुप में बने दुर्लभ नजारे को देख लोग अचंभित रह गए. सूर्य के आस पास खगोलीय नजारे देखा जा रहा जिसमें सूरज के चारों ओर सतरंगी इंद्रधनुषीय घेरा बना हुआ है. (Rare sight of ‘sun hallo’ seen in North India, people were surprised to see) विज्ञान की भाषा में इस घटना को ‘सन हेलो‘ (Sun Hallo) कहा जाता है.

 

वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह आसमान में कभी-कभी दिखने वाला अद्भुत नजारा है. इसमें सूरज के चारों ओर एक इंद्रधनुषीय घेरा बन जाता है. वातावरण में मौजूद बर्फ के लाखों क्रिस्टलों में से सूरज की रोशनी परावर्तित होती है तो इससे ‘सन हैलो’ का खगोलीय नजारा दिखाई देता है.

जब सूरज के चारों ओर एक छल्ले जैसी आकृति बन जाती है तो इसे सन हेलो कहा जाता है. यह एक साधारण वायुमंडलीय घटना है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, जब सूरज धरती से 22 डिग्री के कोण पर होता है तो आसमान में मौजूद सिरस क्लाउड (ऐसे बादल जिनकी परत काफी पतली हो) में मौजूद पानी और बर्फ के कणों से होने वाले परावर्तन की वजह से ऐसी आकृति दिखाई देती है.

वैज्ञानिक कहते हैं कि भारत में इस तरह की घटनाएं काफी दुर्लभ हैं लेकिन ठंडे देशों में यह घटना बेहद सामान्य है. जब सूरज के आसपास नमी भरे बादल होते हैं और वह पानी क्रिस्टल की तरह काम करता है तब यह घटना होती है. यही वजह है कि ठंडे देशों में सन हेलो (Sun Hallo) दिखना बेहद आम होता है.

भारत में ऐसे नजारे बहुत ही कम देखने को मिलते हैं.  लोग इस अनोखे नजारे को अपने कैमरे में कैद करने के लिए उतावले दिखे. लोगों का कहना है कि यह अद्भुत खगोलीय घटना अविस्मरणीय रहेगी.

Related Articles

Back to top button