
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
जौनपुर. गुरुवार को सुबह 8 श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन के पूरब ऊदपुर घाटमपुर गांव के पास हुए रेल हादसे की रेल प्रशासन ने जांच करने का आदेश दिया है.
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने घटनास्थल से लेकर रेलवे स्टेशन तकदुर्घटना के विभिन्न कारणों का गहन निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने दुर्घटना की जांच करने के आदेश दिए. जांच में यह भी पता किया जाएगा कि दुर्घटना किसी साजिश का नतीजा थी या आवश्यक रखरखाव की उपेक्षा के कारण दुर्घटना घटित हुई. मीडिया से बातचीत में महाप्रबंधक ने बताया कि मालगाड़ी के 22 वैगन पलटने की घटना को बहुत गंभीरता से
लिया गया है. उन्होंने कहा कि हादसे की जांच के लिए कमेटी गठिन किया गया है. हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
क्यों हुआ हादसा
महाप्रबंधक ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में इस हादसे का कारण पटरी में लगने वाले बेल्ट का टूट जाने का मामला लगता है. जांच के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. उन्होंने कहा कि तीन सदस्यीय टीम पूरे मामले की जांच करेगी. इसमें संरक्षा, कैरेज वैगन व ट्रैक विभाग से एक-एक अधिकारी शामिल किए गए हैं.
रात 2 बजे क्लीयर हुआ रुट
दुर्घटना के बाद से पूरा रुट बंद था. इस रुट से चलने वाली यात्री ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दूसरे मार्ग से गंतव्य स्थान पर भेजा गया. ट्रैक की मरम्मत और वहां पड़े मलबे को हटाने के लिए 700 कर्मचारियों को लगाया गया था. रात 2 बजे क्लीयर किए गए इस मार्ग पर पहली गाड़ी के तौर पर वाराणसी से सुल्तानपुर को हरी झंडी दिखाई गई. अब इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य कर दिया गया है.