अगले पांच दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में होगी अच्छी बरसात, वाराणसी, जौनपुर के किसानों को मिलेगी राहत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Up Monsoon Update वाराणसी. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले तीन दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में अच्छी बरसात होगी. कुछ दिनों पहले हल्की और मध्यम बारिश हुई थी. लेकिन इतनी बारिश धान की फसलों के लिए नाकाफी थी. तेज धूप के कारण गर्मी भी बढ़ गई है. (For the next five days, there will be good rains in most of the districts of Eastern Uttar Pradesh, farmers of Varanasi and Jaunpur will get relief)
मौसम विभाग का कहना है कि अब बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है, जो ओडिशा, छत्तीसगढ़ और अब मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से तक फैल गया है. नमी का संकेन्द्रण देश के मध्य भागों में है.अगले 24 से 48 घंटों के दौरान निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पूर्व दिशा में उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ने की उम्मीद है, जिससे उत्तर प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो जाएगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अभी भी 34% कम बारिश हुई है. 31 जुलाई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश 16% बारिश सरप्लस थी. मानसून में रुकावट की स्थिति के कारण बारिश की गतिविधियां काफी कम हो गईं थी.

मॉनसून की अक्षीय रेखा का पश्चिमी छोर भी मध्य भारत पर है. लेकिन जैसे ही कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पूर्व दिशा में आगे बढ़ेगा, मानसून ट्रफ भी उत्तर प्रदेश के ऊपर से गुजर जाएगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में 22 से 26 अगस्त के बीच मध्यम बारिश हो सकती है. इस बारिश के दौर के खत्म होने तक राज्य में बारिश की कमी कुछ हद तक कम हो सकती है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इतना ही नही पश्चिम यूपी के मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद में भी मौसम विभाग ने भी बारिश की चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी 22 अगस्त से 26 अगस्त तक रहेगी. उसके बाद कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.