Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से मुंबई पहुंचे बागी विधायक

रविवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव

एयरपोर्ट से होटल तक बनाया ग्रीन कॉरीडोर 
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Maharashtra Assembly president Election: मुंबई  महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का आज चुनाव किया जाना है. मतदान करने के लिए बागी विधायक शनिवार शाम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एयरपोर्ट से मुंबई के (Rebel MLA reached Mumbai from airport amid tight security)  होटल पहुंचे. बागी विधायकों को एयरपोर्ट से ताज प्रेसिडेंट होटल तक लाने के लिए ग्रीन कॉरीडोर बनाया गया था. तब तक एक तरफ का पूरा रास्ता आम नागरिकों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था.
 विधान सभा अध्यक्ष के लिए भाजपा ने राहुल नार्वेकर को उम्मीदवार बनाया है जबकि महाविकास आघाड़ी की तरफ से राजन साल्वी उम्मीदवार हैं. विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में शिवसेना के प्रतोद ने सभी विधायकों को व्हिप जारी किया है जिसमें बागी विधायक भी शामिल हैं.
      बागियों को मेल से भेजा गया व्हिप 
शिवसेना के बागी विधायक जब गोवा में थे तब  सुनील प्रभु ने ई-मेल के जरिए व्हिप जारी किया है. महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार राजन साल्वी ने कहा कि पार्टी की तरफ से जारी व्हिप उन पर भी लागू होता है. अगर वे व्हिप लागू होने की बात कहकर अयोग्य घोषित नहीं होना चाहते हैं, तो उन्हें मुझे वोट देना होगा. उन्होंने कहा कि महाविकास आघाड़ी का उम्मीदवार ही चुना जाएगा.
   मुझे मिलेगी जीत साल्वी को भरोसा 
राजन साल्वी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जो बागी विधायक हैं, वे हमसे दूर हो गए हैं. उन्हें शिवसेना पार्टी के प्रतिनिधियों द्वारा व्हिप भी जारी किया गया है. इसलिए, मुझे यकीन है कि कल के चुनाव में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के सभी विधायक मुझे वोट देंगे. मुझे 160 से अधिक वोट मिलेगा और मैं निर्वाचित हो जाऊंगा.
 साल्वी ने कहा कि शिवसेना से बगावत करने वाले विधायक गोवा से मुंबई आ रहे हैं, शिवसेना की ओर से यही लक्ष्य होगा कि पार्टी उम्मीदवार को वोट करें.  आज भले ही शिवसेना के 16 विधायक महाविकास आघाड़ी से जुड़े हैं, लेकिन संख्या के लिहाज से वे हमारे साथ हैं. तो हमारी जीत पक्की होने वाली है.
       11 दिन बाद मुंबई लौटे विधायक 
 बागी विधायक 11 दिन पहले  मुंबई से सूरत, गोवाहाटी, गोवा और फिर गोवा से मुंबई लौटे हैं. अगला आदेश मिलने तक सभी विधायक ताज प्रेसीडेंट होटल में ही रुकेंगे. एयरपोर्ट पर भाजपा विधायक प्रसाद लाड अपने मोबाइल पर सभी के नाम देखकर स्वागत कर रहे थे. कल चुनाव में क्या होगा इस पर सबकी नजर रहेगी.

Related Articles

Back to top button