मुंबई के बांद्रा में बड़ा हादसा,इमारत गिरने से 1 की मौत 12 घायल
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई के बांद्रा पश्चिम में आधी रात को इमारत गिरने से 1 की मौत हो गई.12 लोग घायल हुए हैं जिन्हें भाभा और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है इमारत गिरने की खबर से फायर ब्रिगेड सहित सभी एजेंसियों को तत्काल बचाव कार्य के लिए लगाया गया है.
मुंबई फायर ब्रिगेड के चीफ फायर अधिकारी हेमंत परब ने बताया कि बांद्रा पश्चिम स्थित ग्राउंड प्लस वन इमारत रात 1 बजे गिर गई. इमारत के मलबे से लोगों को निकाल कर नजदीक के भाभा अस्पताल पहुंचाया गया है. मलबे में अभी कुछ लोगों के फंसे होने की संभावना है. बचाव कार्य चल रहा है.
युवा शिवसेना नेता व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी ट्वीट कर कहा कि बांद्रा पश्चिम में एक इमारत गिरने की खबर है. फायर ब्रिगेड के जवान बचाव कार्य में लगे हैं. कुछ लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया है. हादसे में कितने लोग घायल हैं उसकी सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
यह हादसा उस समय हुआ जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे. इमारत ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गई. नींद में होने की वजह से किसी को बचने का मौका नहीं मिल सका. हालांकि अस्पताल से अधिकृत जानकारी नहीं मिल सकी है कि कितने लोगों की मौत हुई है. लेकिन 6 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है.