Breaking Newsमुंबई

स्कूल सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान

हैप्पी फाउंडेशन द्वारा जरुरतमंदों को वितरित की गई गृह उपयोगी वस्तुएं

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई।  रविवार को मुंबई के बोरीवली और कांदिवली में सैंकड़ों बच्चों को हैप्पी फाउंडेशन की तरफ से स्कूलों सामग्री वितरित की गई। स्कूल सामग्री पाकर इन बच्चों के चेहरे खिले नजर आए। साथ ही फाउंडेशन की तरफ से बड़ी संख्या में जरुरतमंदों को गृह उपयोगी वस्तुएं प्रदान की गई। यह सामग्री बोरीवली भाजपा विधायक संजय उपाध्याय के मार्गदर्शन में हैप्पी फाउंडेशन के किशोर मनयाल और अमित मोदी द्वारा वितरित की गई। (Smiles lit up on the faces of children after getting school supplies)

बोरीवली के राजेंद्र नगर में जरुरतमंदों को सामग्री वितरित कार्यक्रम का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया था। जबकि दोपहर 3 बजे से कांदिवली स्थित बाबरेकर नगर में किया गया था। कार्यक्रम के दौरान पूर्व नगरसेविका आशावरी पाटिल ने भी पूरा सहयोग किया।

हैप्पी फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोग उपस्थित थे । संस्था द्वारा 200 दर्जन लॉग बुक, 250 परिवारों को छाता, दानदाता अल्पेश नायक की ओर से 1000 पेन, 250 परिवारों को अनाज के बॉक्स, 300 कंपास बॉक्स, 250 कार्टून बिस्किट, कपड़ों इत्यादि का वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button