Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

मुंबई शिवसेना नगरसेवकों में भी शुरु हुई भगदड

शीतल म्हात्रे का समर्थकों के साथ शिंदे गुट में प्रवेश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. ठाणे जिले की चार महानगर पालिका में शिवसेना नगरसेवकों को तोड़ कर अपने साथ लाने वाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अब शिवसेना के गढ़ मुंबई में भी सेंध लगाना शुरु कर दिया है. दहिसर के वार्ड क्रमांक 7 की नगरसेविका शीतल म्हात्रे (Sheetal Mhatre joins Shinde faction with supporters) आज शाम अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शिंदे गुट में शामिल हो गई. इससे नाराज शिवसैनिकों ने दहिसर में शीतल म्हात्रे की फोटो पर कालिख पोत दी.

घोसालकर से रही अदावत 

शिवसेना के उपनेता विनोद घोसालकर और शीतल म्हात्रे के बीच लंबे समय से अदावत रही है. शीतल म्हात्रे मराठी न्यूज एंकर रहीं,बाद में वे नगरसेविका बन गई. कभी विनोद घोसालकर की करीबी रही शीतल म्हात्रे का विनोद घोसालकर से अनबन के कारण दोनों के बीच ठन गई. विनोद घोसालकर ने शीतल म्हात्रे को नगरसेवक बनने में रोड़ अटकाने के बाद भी म्हात्रे चुन कर आई. अब वे शिंदे गुट में शामिल हो गई हैं.

कई नगरसेवक पाला बदलने के फिराक में 

मुंबई में शिवसेना के कई नगरसेवक शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं. शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे, दिलीप लांडे, यामिनी जाधव, सदा सरवणकर, मंगेश कुडालकर शिंदे गुट के साथ चले गए हैं. इनके संपर्क में आने वाले कई नगरसेवक शिंदे गुट में शामिल होने का मौका तलाश रहे हैं. एक नगरसेवक ने बताया कि अभी हम परिस्थितियों का आंकलन कर रहे हैं.  मुंबई में हमें राजनीति करनी है, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार है. उसमें किसे जीत मिलेगी इस पर निर्भर करेगा कि हमें आगे क्या करना है. मनपा चुनाव में शिवसेना से टिकट नहीं मिलने पर शिंदे के साथ की लोग जा सकते हैं.

राउत ने कहा था अग्निकन्या 

इसी शीतल म्हात्रे को  मुंबई मनपा में शिवसेना की फायर ब्रांड नगरसेविका माना जाता था. शिवसेना सांसद संजय राउत शीतल को अग्निकन्या और फायर है, बोलकर संबोधित किया था. आज वहीं अग्निकन्या शिंदे के साथ चली गई है.

शिवसैनिकों का उपद्रव

शीतल म्हात्रे के शिंदे गुट में शामिल होने के बाद दहिसर में शिवसैनिकों ने शीतल म्हात्रे के बैनर और उनके कार्यकाल को बोर्ड पर लगी फोटो पर कालिख पोत दिया. शिव सैनिकों ने जमकर हंगामा मचाया.

शीतल म्हात्रे के शिंदे गुट में शामिल होने पर युवा सेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं. जो आना चाहता है आए और जो जाना चाहता है जाए उसे कोई रोकेगा भी नहीं.

 

Related Articles

Back to top button