Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

महाराष्ट्र बारहवीं बोर्ड रिजल्ट लड़कियों ने मारी बाजी

कोकण मंडल रहा अव्वल, राज्य के 94.21% छात्र पास

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Maharashtra HSC Board Results: मुंबई.राज्य शिक्षा बोर्ड ने आज बारहवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. राज्य के 94.21 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. हर बार की तरह इस बार भी कोकण विभाग ने बाजी मार ली है. कोकण विभाग का परिणाम 97.21 प्रतिशत आया है.जबकि मुंबई विभाग के राज्य में सबसे कम 90.91 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

 राज्य के बारहवीं बोर्ड ने सुबह 11 बजे पत्रकार परिषद में बताया कि इस बार एचएससी की परीक्षा 75 प्रतिशत लिखित रुप से ली गई थी. 40 प्रतिशत पाठ्यक्रम पर आधारित प्रत्यक्ष परीक्षा ली गई थी. इसके अलावा मौखिक परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन, प्रत्यक्ष परीक्षा और प्रोजेक्ट के दो समयावधि दी गई थी. इसी तरह 70 से 100 अंक के प्रश्नपत्र के लिए इस बार 30 मिनट का अधिक समय दिया गया था. जबकि 40 से 60 अंक के प्रश्नपत्रों के लिए 15 मिनट अधिक समय दिया गया था. बोर्ड ने बताया कि कोरोना के कारण जहां स्कूल वहां परीक्षा केंद्र आयोजित किया गया था.
राज्य के 9 मंडलों में विज्ञान, कला, वाणिज्य व व्यवसाय निकाय में 14 लाख 49 हजार 664 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से 13 लाख 56 हजार 604 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं. 93,060 बच्चे परीक्षा में फेल हुए हैं.
लड़कियों ने मारी बाजी
बारहवीं के रिजल्ट में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है.  95.35 प्रतिशत लड़कियां परीक्षा में पास हुई हैं. जबकि लड़कों का पासिंग परसेंटेज 93.29 रहा.
विभागवार रिजल्ट का परिणाम
कोकण -97.21%
पुणे- 93.61 %
नागपुर- 96.52 %
औरंगाबाद- 94.97 %
मुंबई- 90.91 %
कोल्हापुर-  95.07 %
अमरावती- 96.34 %
नाशिक- 95.03 %
लातूर- 95.25 %
कब मिलेगी मार्कशीट
छात्रों को उनके स्कूल, कनिष्ठ महाविद्यालय की तरफ से 17 जून को मार्कशीट दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button