Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
Trending

मानखुर्द मंडाले के 25 गोदामों में लगी आग

फायर ब्रिगेड कर रहा आग पर काबू पाने का प्रयास

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मानखुर्द के मंडाले में (Fire at mandale mankhurd) आज सुबह अचानक लगी आग को बढ़ती जा रही है. एक गोदाम से शुरु हुई आग की चपेट में अब तक 25 गोदाम आ चुके हैं. फायर ब्रिगेड काबू करने का प्रयास कर रहा है. चारों तरफ फैले धुएं के गुबार के कारण आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को परेशानी हो रही है. स्थानीय निवासी सैफ शेख के अनुसार आग सुबह 10 बजे के करीब लगी थी.

मंडाले में केमिकल , साबुन बनाने के केमिकल, लकडी और कागज के पुट्ठे के बड़े-बड़े गोदाम बनाए गए हैं. इस कारण से आग भड़क उठी है. इससे पहले भी मंडाले इलाके में कई बार आग लग चुकी है.

कलेक्टर की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए गोदाम को पुलिस ने कलेक्टर और मनपा के सहयोग से हटा दिया था लेकिन कुछ दिन बाद वहां फिर से निर्माण कर लिया गया. इन गोदामों को तोड़ने का आदेश भी जारी किया गया है लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है.

बीएमसी आपदा प्रबंधन के अनुसार यह गोदाम 20 फिट रोड़ मातंग ऋषि नगर में मंडाले मानखुर्द में है. आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. चारों तरफ धुआं फैलने के कारण आग बुझाने में परेशानी हो रही है. वहां पर फायर ब्रिगेड की की गाड़ियां, एंबुलेंस को तैनात किया गया है जिससे घायलों को बचाया जा सके. खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत या जख्मी होने का समाचार नहीं है.

Related Articles

Back to top button