इजरायल और इरान में शुरू हुआ भीषण युद्ध इरान का दावा इजरायल पर दागी 400 मिसाइलें, मोसाद मुख्यालय और 20 एफ 35 फाइटर जेट को मार गिराए
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
तेहरान, इजरायल और लेबनान के बीच चल रही जंग के दौरान इरान ने इजरायल पर 400 मिसाइलें दाग कर मोसाद का मुख्यालय और नेताम एयरपोर्ट पर खड़े 20 एफ 35 फाइटर जेट मार गिराने का दावा किया है. इस हमले से बौखलाए आईडीएफ ने इरान को इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकाने की धमकी दी है. आईडीएफ ने कहा कि वह आज रात ही इरान पर हमला करेगा.( A fierce war has started between Israel and Iran. Iran claims that it fired 400 missiles on Israel, shot down Mossad headquarters and 20 F-35 fighter jets)
इस बीच अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी सेना को आदेश दिया है कि मिडिल ईस्ट में तैनात उनकी फोर्स इरान की मिसाइलों को मार गिराए. आईडीएफ ने कहा कि हम अपने नागरिकों की रक्षा करेंगे. आईडीएफ ने कहा कि इरान ने 180 मिसाइलें दागी थी जिनमें से अधिकांश को हवा में नष्ट कर दिया गया.
इरान ने कहा है कि यदि इजरायल ने पलटवार किया तो पूरे अरब के तेल कुओं पर मिसाइलें मार कर जला देंगे. इजरायल का यह युद्ध अब वर्ल्ड वार में बदलने जा रहा है. इरान के हमले के बाद कच्चे तेल की कीमत 4% बढ़ गई है.