Breaking News

चर्चा बिहार की लेकिन , महाराष्ट्र में हो गया खेला कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री का विधायकी से इस्तीफा पार्टी भी छोड़ी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बिहार में आज विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर खेला करने की बात की जार ही है. आरजेडी और जेडीयू (RJd) एक दूसरे के विधायक तोड़ कर खेला की बात कर रहे हैं लेकिन बड़ा खेला तो महाराष्ट्र में हो गया है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण विधायक पद से इस्तीफा (Ex CM ashok chavan resigns) दे दिया है. खबर है कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. फिलहाल उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हो गया है. (Discussion of Bihar, but bjp played in Maharashtra, former Chief Minister of Congress resigned from the legislature and also left the party)
संभावना है कि महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक चव्हाण भाजपा में शामिल हो सकते हैं. अशोक चव्हाण ने विधायक पद से अपना इस्तीफा महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर को सौंप दिया है. उनका फोन फिलहाल नॉट रीचेबल जा रहा है। चह्वाण थोड़ी देर में भाजपा दफ्तर पहुंच सकते हैं.
 महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, मंगल प्रभात लोढ़ा और आशीष शेलार भाजपा दफ्तर में मौजूद रह कर अशोक चव्हाण के भाजपा दफ्तर आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अशोक चह्वाण 11 विधायकों के साथ भाजपा जॉइन कर सकते हैं.
कांग्रेस के दो पूर्व नगरसेवक भाजपा में शामिल 
 महाराष्ट्र कांग्रेस में इतनी बड़ी टूट को देखते हुए कांग्रेस खेमें में हड़कंप मच गया है. इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले दिल्ली रवाना हो गए हैं. महाराष्ट्र अध्यक्ष ही नहीं मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ की कार्य प्रणाली से भी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. कांग्रेस के 27 पूर्व नगरसेवकों में से अधिकांश पार्टी छोड़ कर दूसरे दल में जा चुके हैं. अभी कांग्रेस के दो पूर्व नगरसेवक जगदीश अन्ना वार्ड क्रमांक 82 और दत्तात्रेय नरवणकर वार्ड क्रमांक 216 भाजपा में प्रवेश किया.
कांग्रेस कई पूर्व नगरसेवकों वर्षा गायकवाड़ की कार्य प्रणाली से नाराज़ बताए जा रहे हैं. इससे पहले मिलिंद देवड़ा पार्टी छोड़ कर शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो गए थे. वरिष्ठ नेताओं के लगातार पार्टी छोड़ने से कांग्रेस का अस्तित्व ही दांव पर लग गया है.

Related Articles

Back to top button