Breaking Newsमुंबईस्वास्थ्य
24 घंटे के भीतर छह अंग प्रत्यारोपण का बना नया रिकॉर्ड
सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के डॉक्टरों का कारनामा
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई स्थित सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन ( Sir H N Reliance Foundation Hospital अस्पताल ने 24 घंटे की अवधि में छह अंग प्रत्यारोपण (1 हृदय और दोहरे फेफड़े का संयुक्त प्रत्यारोपण, 1 दोहरे फेफड़े, 2 लीवर और 1 किडनी) का प्रत्यारोपण कर नया रिकार्ड कायम किया है. (New record of six organ transplants made within 24 hours)
अस्पताल में विभिन्न टीमों के सहयोग के साथ कुल 25 सर्जन, 30 नर्स, 15 सहायक कर्मचारी, 4 प्रत्यारोपण समन्वयक प्रत्यारोपण में शामिल रहे.अस्पताल प्रशासन ने कहा कि हम 3 अंग दाता परिवारों और 5 परिवारों को भी सलाम करते हैं जिन्हें जीवन जीने का दूसरा मौका मिला हैं.
हृदय और फेफड़े के संयुक्त प्रत्यारोपण का नेतृत्व डॉ. अन्वय मुले, निदेशक-एडवांस कार्डियक सर्जरी और हार्ट ट्रांसप्लांट और उनकी टीम ने किया, दो लीवर प्रत्यारोपण डॉ. रवि मोहनका, निदेशक, लिवर ट्रांसप्लांट और टीम, लंग ट्रांसप्लांट के नेतृत्व में निदेशक डॉ. संदीप आटवर ने किया. लंग ट्रांसप्लांट एंड टीम एंड किडनी ट्रांसप्लांट का नेतृत्व डॉ. ऋषि देशपांडे, निदेशक, क्रिटिकल केयर – नेफ्रोलॉजी और डॉ. आशिक ए रावल, सलाहकार – रीनल ट्रांसप्लांट सर्जरी, डॉ. हेमंत मेहता, निदेशक – एनेस्थीसिया और डॉ. राहुल पंडित, अध्यक्ष, क्रिटिकल केयर और टीम ने किया.
सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के ग्रुप सीईओ डॉ. तरंग ज्ञानचंदानी ने कहा, हम बेहद भाग्यशाली हैं कि हमारे पास ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर है, जिसने हमें 24 घंटों के भीतर इन सबका प्रबंधन करने में सक्षम हुए. मैं निस्वार्थ दानदाताओं और दानी परिवारों के प्रति अत्यंत आभारी हूं जिन्होंने इस जीवन परिवर्तन दिवस को संभव बनाया. हमें हमारी चिकित्सा टीमों और उनके अद्भुत कौशल पर बहुत गर्व है. मैं मुंबई पुलिस को भी उनकी मदद और समन्वय के लिए धन्यवाद देता हूं.