Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

बिग ब्रेकिंग- राज्य सरकार का बड़ा फैसला, मुंबई के सभी पांच टोल नाकों पर हल्के वाहनों का टोल शुल्क माफ

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई एकनाथ शिंदे की अगुवाई में आज हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री ने मुंबई में प्रवेश करने वाले सभी पांच टोल नाकों पर हल्के वाहनों के लिए टोल शुल्क माफ करने का एलान किया है. इससे मुंबई आने वाले लाखों वाहन धारकों को फायदा मिलेगा.महाराष्ट्र चुनाव से पहले यह निर्णय महायुति सरकार के राज्य में पुनः सत्ता पर काबिज होने का रास्ता भी खोल सकता है. (Big Breaking- Big decision of the state government, toll fee of light vehicles waived at all five toll plazas in Mumbai)

महाराष्ट्र सरकार का यह फैसला 14 अक्टूबर की मध्यरात्रि से लागू हो जाएगा. शिवडी न्हावाशेवा जाने वाले अटल सेतु को छोड़कर सभी पांच टोल नाकों पर टोल माफी लागू की गई है.  दहिसर टोल, आनंद नगर टोल ठाणे, वाशी, ऐरोली और मुलुंड सहित सभी पांच चालू टोल पर हल्के वाहनों के लिए 14 अक्टूबर की रात 12 बजे से कोई टोल नहीं लगेगा.

पिछले वर्ष मुंबई महानगरपालिका द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार मुंबई में प्रतिदिन 45 लाख वाहन प्रवेश करते हैं. इन वाहनों में हल्के वाहनों की संख्या करीब 32 लाख है. सरकार के टोल माफी से 32 लाख वाहन धारकों को सीधे फायदा मिलेगा. हालांकि अटल सेतु पर चलने वाले वाहनों को टोल देकर ही आवागमन करना पड़ेगा. विधानसभा सभा चुनाव से पहले लिए गए इस फैसले को बहुत गोपनीय रखा गया था.

शुक्रवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को नहीं शामिल किया गया था. तीन दिन बाद दोबारा कैबिनेट की बैठक बुलाकर इस निर्णय को लागू करने का फैसला किया गया. निर्णय घोषित करने से पहले इस बारे में केवल कुछ लोगों को जानकारी थी. इसका असर मुंबई एवं आस पास के जिलों के अलावा महाराष्ट्र के जिलों से मुंबई आने वाले वाहन धारकों पर पड़ना स्वाभाविक है.

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button