
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. भारतीय नौसेना के युद्ध पोत आईएनएस रणवीर में जोरदार विस्फोट होने से युद्ध पोत को मामूली क्षति पहुंची है. इस विस्फोट में तीन नौसैनिकों की मौत होने की खबर है जबकि 11 नौसैनिक घायल हुए हैं. सभी घायलों को नेवी अस्पताल अश्विनी में भर्ती कराया गया है. विस्फोट होने के बाद युद्धपोत में आग लग गई जिसे बुझा लिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना मुंबई नेवल बेस के पास हुई है. आईएनएस रणवीर नवंबर 2021 में विशाखापत्तनम से क्रास कोस्टल ऑपरेशन पर मुंबई के लिए निकला था. मुंबई नौसेना बेस पर पहुंचने से पहले इसमें विस्फोट हो गया. नेवी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा है कि इस दुर्घटना की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इनक्वायरी गठित करने के आदेश दे दिए गए हैं. पोत पर तैनात नौसैनिकों की सतर्कता से आग पर तुरंत काबू पा लेने से पोत को बड़ी क्षति होने से बचा लिया.
इसी तरह 2016 में आईएनएस वेतवा के पलट जाने से 2 नौसैनिकों की मौत और 15 घायल हो गए थे.
2014 में आईएनएस गंगा में आग लगने से दो लोग घायल हो गए थे.
2014 में ही परमाणु पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरत्न हादसे में दो अधिकारियों की मौत हो गई थी और 5 नौसैनिक घायल हो गए थे.