हीरानंदानी स्थित सुपर मार्केट में भीषण आग
फायर ब्रिगेड कर रहा बुझाने का प्रयास

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Mumbai Fire:मुंबई. पवई के हीरानंदानी (Fire in hiranandani Pawai haico super market) स्थित सुपर मार्केट में आज सुबह लगी भीषण आग से सुपर मार्केट धू धू कर जल रहा है. फायर ब्रिगेड आग पर काबू करने का प्रयास कर रहा है. मुंबई मनपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 घंटे बाद आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है.
फायर ब्रिगेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार आग सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर लगने की सूचना मिली थी. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड 8 फायर इंजन, 1 टीटीएल, 1 बीए वैन एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया है. फायर अधिकारी , मनपा के लेबर भी आग बुझाने का प्रयत्न कर रहे हैं. आग को 2 लेवल का घोषित किया गया है.
अधिकारी के अनुसार आग की भयावहता को देखते हुए दूसरे स्टेशन से भी फायर इंजन बुलाए गए हैं. मुंबई में हो रही भारी बारिश के कारण सुपर मार्केट के भीतर धुआं फैलने से आग बुझाने में परेशानी हो रही है. माल में खाद्य तेल जैसे सामान भी रखे होने के कारण आग भड़क गई है. इस मामले अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग किस कारण से लगी अभी ज्ञात नहीं हो सका है.




