
राज ठाकरे अस्पताल में भर्ती
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. देश भर कोरोना संक्रमण कोहराम मचा रहा था, रोज हजारों लोग मर रहे थे तब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा था कि वे मास्क नहीं लगाएं. उन्होंने मास्क लगाने को तमाशा बताया था. अब कोरोना की दूसरी लहर भी खत्म होने वाली है, कोरोना का संक्रमण भी कम हो गया है,मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे , उनकी मां और बहन कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. सभी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके परिवार में पत्नी और बेटा कोरोना से संक्रमित हैं अभी इसकी खबर नहीं आई है. फिलहाल आधा परिवार कोरोना संक्रमित होकर अस्पताल में है.
अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. जलील पारकर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ठाकरे परिवार के सदस्यों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं. उनकी मां और बहन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. पहले उन्होंने खुद को घर पर क्वारंटीन कर लिया था. लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर ठाकरे और उनकी बहन को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि उनकी मां का इलाज घर पर ही चल रहा है
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के अधिकारियों के मुताबिक, राज ठाकरे को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं. इसलिए अस्पताल में उन्हें मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल दिया जाएगा. एंटीबॉडी दिए जाने के बाद तीन घंटे में उन्हें घर छोड़ दिया जाएगा.
तीन जिलों का कार्यक्रम रद्द
राज ठाकरे ने हाल ही में नासिक, पुणे और ठाणे का दौरा किया था और अगले साल होने वाले बीएमसी चुनाव से पहले मुंबई में पार्टी नेताओं से मुलाकात की थी. अभी उनका तीन और जिलों में कार्यक्रम रखा गया था, कोरोना संक्रमित होने कारण दौरा रद्द कर दिया गया है.
भरना पड़ा था जुर्माना
राज ठाकरे कोरोना काल में भी कभी मास्क नहीं पहनते थे. वे अपने घर कृष्ण कुंज पर भी लोगों से बिना मास्क लगाए ही मुलाकात करते हैं. सितंबर 2020 में मास्क नहीं पहनने पर उन पर 1 हजार रुपए का जुर्माना भी लगा था. उस वक्त वे रायगढ़ जिले के मांडवा में एक नांव पर बिना मास्क पहने बैठ गए थे. जिसके बाद उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क न पहनने को लेकर जुर्माना भरना पड़ा.