टूटेगा पूर्व मंत्री असलम शेख का अवैध स्टूडियो
मढ़ में बनाया 1000 करोड़ रुपए का स्टूडियो

एमसीजेडएमए ने स्टूडियो तोड़ने बीएमसी कमिश्नर को भेजा नोटिस
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पूर्व मंत्री असलम शेख( Aslam Sheikh) ने मलाड मढ़ में अवैध रूप से बनाए गए 1000 करोड़ रुपए के स्टूडियो पर हथौड़ा चलने वाला है. असलम शेख ने यह स्टूडियो बड़ी संख्या में मैंग्रोव के पेड़ों को काट कर बनाया है.
बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने पिछले वर्ष इसकी शिकायत की थी.जिसमें सीआरजेड के उल्लंघन का आरोप लगाया था. असलम शेख ने गांव एरानागल में एमटीडीसी की जमीन पर अस्थाई फिल्म स्टूडियो का निर्माण और अवैध डंपिंग ग्राउंड बनाया था.
एमसीजेडएमए ने मढ़, में कुछ शर्तों के अधीन उक्त सीआरजेड सिफारिशें मान्य थीं जिसमें एरानागल में केवल 6 महीने के लिए अस्थाई स्टूडियो बनाना था. स्टूडियो बनाने में कोस्टल जोन नियमों का उल्लंघन किया गया और बड़ी संख्या में मैंग्रोव को काट दिया गया.
किरीट सोमैया की शिकायत पर राज्य पर्यावरण मंत्रालय ने उपनगर जिलाधिकारी और बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को पत्र लिखकर अवैध निर्माण तोड़ने का आदेश दिया है.