Breaking Newsविदेश

चीन के वुहान लैब से फैला कोरोना/अमेरिकी रिपोर्ट में दावा

अमेरिकी सीनेट ने जारी की रिपोर्ट 

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

दिल्ली. सदी की सबसे बड़ी त्रासदी देने वाला कोरोना वायरस (Covid-19 spread from China’s Wuhan lab claim in US report)की उत्पत्ति को लेकर अमेरिका ने बड़ा खुलासा किया है. अमेरिका सीनेट में पेश एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोविड-19 वायरस चीन से ही फैला था.हालांकि चीन पहले भी अपने यहां से कोरोना संक्रमण फैलने से इनकार करता रहा है.

गौरतलब हो कि कोविड-19 वायरस का संक्रमण अब भी दुनिया भर में मौजूद है. वायरस के कारण चीन के अधिकांश शहरों में अब भी लॉकडाउन लगा हुआ है. कोरोना की उत्पत्ति को लेकर भी चीन संदेह के घेरे में है. अमेरिका सीनेट कमेटी ने रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हो सकता है जानबूझकर वायरस को जन्म ना दिया गया हो लेकिन यह मानवीय भूल, मशीनी खराबी, किसी जानवर पर प्रयोग का परिणाम हो सकता है.

सीनेट की हेल्थ एजुकेशन, लेबर ऐंड पेंशन कमेटी का कहना है कि वुहान इंस्टिट्यूट ऑफ वायरॉलाजी ही कोविड वायरस के लीक होने का संदिग्ध ग्राउंड जीरो है. शोध के दौरान सावधानी ना रखने की वजह से ऐसा हुआ था. ट्रांसमिशन के पैटर्न का विश्लेषण करने के बाद कमेटी ने कहा है कि जानवरों से ही यह तेजी से फैला है और वुहान के सीफूड मार्केट से इसका प्रसार तेजी से हुआ. यह रिपोर्ट वुहान इंस्टिट्यूट ऑफ वायरॉलजी के सुरक्षा के मानकों और एपिडेमियोलॉजी के विश्लेषण के आधार पर जारी की गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वुहान के इंस्टिट्यूट में भविष्य की महामारियों से सुरक्षा के लिए रिसर्च चल रही थी. यह इंस्टिट्यूट 2004 से ही रिसर्च कर रहा था. इस क्षेत्र में चमगादड़ों में SARS मिला था और कोरोना वायरस इससे ही मिलता-जुलता था. बताया जाता है कि इसी सार्स-कोव-2 वायरस को रिसर्च के लिए लैब में लाया गया था. इसके बाद यह लैब से लीक होकर इंसानों तक फैल गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि लैब में रिसर्च के दौरान वहां काम करने वाले वैज्ञानिकों के साथ ही यह वायरस बाहर आया.

Related Articles

Back to top button