एसटी कर्मचारियों ने सीएसटी स्टेशन पर जमाया डेरा
पुलिस ने आजाद मैदान से भगाया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. स्टेट ट्रांसपोर्ट को राज्य सरकार में विलन करने को लेकर चल रही लड़ाई अब गिरफ्तारी पर आ पहुंची है. एस टी कर्मचारियों को उकसाने केे आरोप में कर्मचारियों के वकील गुणरत्न सदावर्त (gunaratn sadawart arrested with 103 emploees)को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.103 एसटी कर्मचारी भी गिरफ्तार किए गए हैं.आजाद मैदान में धरने पर बैठे कर्मचारियों को पुलिस ने वहां से सख्ती के साथ हटा दिया. अब कर्मचारी सीएसटी स्टेशन के भीतर डेरा ( St employees camped at cost station) जमा कर बैठ गए हैं.
इस बीच खबर मिली है कि परेल एस टी डिपो के पास एक कर्मचारी का शव मिला है. पुलिस के अनुसार कर्मचारी का नाम महेश लोले है. शव मिलने की खबर से कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. विगत एक वर्ष से सैकड़ों एसटी कर्मचारी आत्महत्या कर चुके हैं. मुंबई हाईकोर्ट ने 22 अप्रैल को काम पर लौटने के लिए कहा था. लेकिन एसटी कर्मचारी विलय पर अड़े हुए हैं.
सदावर्त सहित 103 गिरफ्तार
एसटी कर्मचारियों को उकसाने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार शाम एडवोकेट गुणरत्न सदावर्त को हिरासत में लिया था जिन्हें बाद में अरेस्ट कर लिया गया.मुख्य नियंत्रण कक्ष के पुलिस इंस्पेक्टर एन बी काले ने बताया कि शरद पवार के आवास सिल्वर ओक बंगले पर एसटी कर्मचारियों के अवैध प्रवेश करने के आरोप में 103 कर्मचारियों सहित सदावर्त को आईपीसी की धारा142,143,145,147,149,332,353,333,448,452,107,120 (,B), r/w क्रिमिनल अमेंडमेन्ट एक्ट 7,महाराष्ट्र पुलिस एक्ट की धारा 37 के तहत गिरफ्तार किया गया है. आज उन्हें किला कोर्ट में पेश किया गया जहां उनकी अधिवक्ता पत्नी जयश्री पाटिल उनका पक्ष रख रही हैं.




