Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

ऑक्सीजन पर आघाड़ी सरकार, आज सीएम दे सकते हैं इस्तीफा

कैबिनेट की बैठक जारी, बर्खास्तगी की भी कर सकते हैं शिफारिश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

MahavikasAghadi Crisis: मुंबई. शिवसेना के बागी विधायकों की वापसी की उम्मीदें धूमिल होने के बाद महाविकास आघाड़ी सरकार ऑक्सीजन  (Aghadi government on oxygen, today CM can resign) पर आ गई है. सुबह पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर बायो से मंत्री पद हटा दिया जिससे यह साफ हो गया कि सरकार कुछ ही समय की मेहमान है. दोपहर शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि सरकार बर्खास्तगी की ओर… उसके तत्काल कैबिनेट की बैठक बुलाने की सूचना आई .फिलहाल कैबिनेट की बैठक शुरु हो गई है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आज दोपहर कैबिनेट की बैठक में इस्तीफा देने की संभावना है. समझा जाता है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक घंटे के भीतर इस्तीफा दे देंगे क्योंकि शिवसेना सांसद संजय राउत ने हाल ही में ट्वीट किया था कि विधानसभा बर्खास्तगी की ओर बढ़ रही है.

एकनाथ शिंदे और उनके साथ 40 से अधिक विधायकों के विद्रोह के कारण महाविकास आघाड़ी सरकार अल्पमत में है. इसलिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज कुछ घंटों में इस्तीफा देंगे.

राउत ने बोला अटल का डॉयलॉग

संजय राउत ने कहा कि अगर बीजेपी को लगता है कि ठाकरे सरकार ताश के पत्तों की तरह ढ़ह जाएगी, तो उसे यह समझना चाहिए कि शिवसेना के पास राख से पैदा होने की ताकत है. शिवसेना अक्सर राख से पैदा हुई है और गरुण की तरह आसमान में उड़ान भरा है. यह पिछले 56 साल का इतिहास है. राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे हमारे दोस्त और सहयोगी हैं.हम कई सालों से साथ काम कर रहे हैं, उनके साथ चर्चा सकारात्मक रही है. संजय राउत ने स्व. अटल बिहारी बाजपेई के उस डॉयलॉग को दोहराया है जब उनकी सरकार एक वोट से गिर गई थी.

फूटा हिंदुत्व का ज्वालामुखी

उधर बागी नेता एकनाथ शिंदे ने अपने खेमे के विधायकों के साथ गुवाहाटी पहुंच गए. असम में भाजपा की सरकार है जहां शिव सैनिकों का पहुंचना मुश्किल होगा. शिंदे ने दावा किया है उनके साथ कुल 40 विधायक हैं. शिंदे ने कहा कि हम हिंदुत्ववादी हैं. ज्यादातर विधायकों में कांग्रेस – राष्ट्रवादी के साथ सरकार बनाने के समय से ही आक्रोश था जो अब ज्वालामुखी के लावे की तरफ फूट कर बाहर निकल आया.

 

Related Articles

Back to top button