Breaking Newsदिल्लीमध्यप्रदेश

दिल्ली दंगों पर बनेगी ‘ द दिल्ली फाईल्स’

विवेक अग्निहोत्री का एलान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. ‘द काश्मीर फाईल्स’ (the kashmir files) फिल्म में कश्मीरी पंडितों की त्रासदी दिखा कर सुर्खियां बटोर रहे निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek agnihotri) ‘ द दिल्ली फाईल्स’  (the dilli files) बनाने का एलान किया है. केंद्र सरकार के सीएए (CAA) कानून की मुखालफत करते समय दिल्ली को दंगों की आग में झोंक दिया गया था. उन दंगों पर आधारित फिल्म बना कर अग्निहोत्री दंगों में पर्दे के पीछे छिपे चरित्रों को उजागर करेंगे.
 ‘द कश्मीर फाईल्स’ बनाने के कारण मिली धमकियों के बाद केंद्र सरकार ने विवेक अग्निहोत्री को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है. अग्निहोत्री ने कश्मीर फाईल्स में हिंदुओं पर किये गए अत्याचार और एक क्रूर समाज के लोगों के चेहरों को बेनकाब किया है. वर्षों से पलायन की विभीषिका झेल रहे पंडितों की कहानी सुन कर नयी पीढ़ी  उस बर्बरता की सच्चाई देख कर आक्रोशित है.
 अग्निहोत्री ने कहा कि दिल्ली दंगा क्यों हुआ, इसका मूल कारण क्या है. उनकी आगामी फिल्म में इसका खुलासा किया जाएगा. केंद्र सरकार के सीएए कानून का विरोध करने के लिए मुसलमानों ने जिस प्रकार दिल्ली को महीनों तक बंधक बनाकर रखा, आंदोलन किया गया, शाहीन बाग, जामिया मिलिया युनिवर्सिटी में लंबे समय तक किये आंदोलन और उसके बाद सोची समझी योजना के दिल्ली को दंगों की आग में झोंक दिया गया, हिंदुओं के घरों को फूंक दिया इन घटनाओं का दिल्ली फाईल्स में शामिल करना पड़ेगा. 
अग्निहोत्री ने कहा कि हम द दिल्ली फाईल्स की तैयारी कर चुके हैं. इसका बेब सिरीज से संबंध है. बेब सिरीज के लिए द कश्मीर फाईल्स में अच्छी खासी शूटिंग कर ली गई है. हमें अच्छे लोगों की जरुरत है जो सबको एकत्र बांध सके. यह बहुत रोमांचक होगा लेकिन इसके लिए फाइनेंस की जरुरत होगी. किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस को आगे आना चाहिए. 
   बॉलीवुड में में हो रहे विरोध पर विवेक अग्निहोत्री ने ‘ई टाईम्स’ को दिये साक्षात्कार में कहा कि मैं यहां किसी को ठहराने या हराने नहीं आया हूं. मैं बॉलीवुड की प्रवृत्ति के खिलाफ हूं. हम स्वतंत्र रुप से सिनेमा बनाते हैं इसलिए कोई हमारी प्रशंसा करता है या नहीं मैं इसकी परवाह नहीं करता. मुझे इससे फर्क भी नहीं पड़ता है. किसी प्रभावशाली व्यक्ति द्वरा हमारी फिल्म के बारे में विद्वैष भरी झूठी बातें फैला रहे हैं.

Related Articles

Back to top button