बीएमसी के 19 अधिकारियों का ट्रांसफर, 7 उपायुक्त 12 सहायक आयुक्त को मिली नई जिम्मेदारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई। मुंबई महानगरपालिका कमिश्नर भूषण गगरानी ने शुक्रवार को 19 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया जिसमें 7 उपायुक्त और 12 सहायक आयुक्त शामिल हैं। इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। (19 BMC officials transferred, 7 Deputy Commissioners and 12 Assistant Commissioners given new responsibilities)
बीएसपी के जोन 4 के उपायुक्त विश्वास शंकरवार का प्रमोशन कर संयुक्त आयुक्त बनाया गया है। उनके पास जोन चार के अलावा मनपा कर निर्धारण व संकलन विभाग का अतिरिक्त प्रभार था, अब उन्हें जोन 4 से हटा कर कर निर्धारण व संकलन विभाग का पूर्ण प्रभार दिया गया है। जोन 7 की उपायुक्त भाग्यश्री कापसे को जोन 4 में भेजा गया है। मनपा सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त संजय कुराडे को जोन 7 में भेजा गया है।
इन सहायक सहायक आयुक्त का उपायुक्त के पद पर प्रमोशन
डी विभाग के सहायक आयुक्त शरद उघडे को उपायुक्त (सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग, मनपा आईटी सेल के साथ मुंबई जिला एड्स नियंत्रण संस्था के प्रकल्प निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।
जी उत्तर विभाग के सहायक आयुक्त अजित आंबी को उपायुक्त उद्यान विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। प्रमुख लेखपाल जल व मलनिसारण विभाग पांडुरंग गोसावी को उपायुक्त मध्य खरीदी विभाग में भेजा गया है। एम पश्चिम विभाग के सहायक आयुक्त विश्वास मोटे को जोन 3 का उपायुक्त बनाया गया है।
सहायक आयुक्त को मिली यह विभाग की जिम्मेदारी
एच पश्चिम विभाग के सहायक आयुक्त विनायक विसपुते का तबादला सहायक आयुक्त (जी उत्तर विभाग के साथ सहायक आयुक्त, अतिक्रमण निर्मूलन, पूर्व व पश्चिम उपनगर के पद पर किया गया है। के पूर्व विभाग के सहायक आयुक्त मनीष वलंजू का ट्रांसफर सहायक आयुक्त डी विभाग के अलावा सहायक आयुक्त, बाजार विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
एम पूर्व विभाग की सहायक आयुक्त अलका ससाणे का तबादला एस विभाग में किया गया है। सहायक आयुक्त नितीन शुक्ला एफ उत्तर विभाग को बी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
एमपीएससी से आए नवनियुक्त सहायक आयुक्त दिनेश पल्लेवाड को सहायक आयुक्त एच पश्चिम विभाग, योगिता कोल्हे को सहायक आयुक्त, टी विभाग, उज्वल इंगोले को सहायक आयुक्त, एम पूर्व विभाग, अरुण क्षीरसागर को सहायक आयुक्त, एफ उत्तर विभाग दिया गया है।
प्रभारी सहायक आयुक्तों का भी तबादला
अजय पाटणे – सहायक आयुक्त (टी विभाग) से (पी दक्षिण विभाग का प्रभार, शंकर भोसले – सहायक आयुक्त, बी विभाग प्रभार को (एम पश्चिम विभाग) का (पूर्णकालिक प्रभार), नवनाथ घाडगे – उपप्रमुख अभियंता (प्रभार), वस्ती स्वच्छता कार्यक्रम, घनकचरा विभाग को सहायक आयुक्त के पूर्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
उप प्रमुख अभियंता संजय इंगले पूर्व उपनगर (ब्रिज विभाग) को सी विभाग सहायक आयुक्त का पूर्णकालिक प्रभार दिया गया है।