फिल्मी हस्तियों ने मुंबई में बढ़ाया कोरोना ग्राफ
मुंबई कोरोना के नये केस एक हजार के करीब

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में कोरोना के केसेज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मुंबई में कोरोना का ग्राफ बढ़ाने में फिल्मी हस्तियों की (Film personalities increased the corona graph in Mumbai) तरफ से आयोजित होने वाली पार्टियों को बताया जा रहा है. मुंबई में कोरोना की चौथी लहर (Forth Web) दस्तक देने लगी है. रविवार को मुंबई में 8778 लोगों की जांच की गई जिसमें 961 लोग संक्रमित पाये गये. यानी मुंबई का पॉजिटिव रेट 10 को पार कर गया लगता है. जबकि एक दिन पहले 8 फीसदी था.
जौहर की पार्टी से बढ़ा संक्रमण
फिल्म निर्माता करण जौहर की बर्थडे पार्टी में गए अभिनेता शाहरूख खान और फिल्म अभिनेत्री कटरीना कैफ कोरोना संक्रमित हो गई हैं. इससे पहले कार्तिक आर्यन, आदित्य रॉय कपूर, अक्षय कुमार भी संक्रमित हो गये थे. फिल्मी हस्तियों के निवास वाले इलाकों में सबसे ज्यादा कोरोना आना यह साबित करने के लिए काफी है कि उनके कारण मुंबई में कोरोना का ग्राफ बढ़ा है. फिल्मी हस्तियां ज्यादातर अंधेरी पश्चिम और बांद्रा पश्चिम में रहती हैं. यह दोनों इलाके कोरोना के बड़े हॉट स्पाट बने हुए हैं. कोरोना की पहली लहर में कुनिका कपूर ने मुंबई से लेकर दिल्ली तक कोरोना फैलाया था. संक्रमित होने के बाद भी वे पार्टियों में शामिल होती रही.
देवेंद्र फडणवीस भी कोरोना संक्रमित
विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस भी कोरोना संक्रमित हो ग्रे हैं. राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. राजनीति दलों की रैलियां भी कोरोना संक्रमण बढ़ाने में मददगार साबित हो रही हैं.
मुंबई में कोरोना के आज के आंकड़े
मुंबई में रविवार को 961 मरीज पाए गए जबकि 374 मरीज ठीक हुए हैं. मुंबई में अब तक 10,45,409 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं और 98% मरीज ठीक हो चुके हैं. साथ ही मुंबई में मरीज के दोगुने होने की अवधि 1204 रही है. साथ ही कोरोना की ग्रोथ रेट 0.057% है.
मुंबई में एक मरीज की मौत
राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज मुंबई में हैं. मुंबई में सक्रिय मरीजों की संख्या 4880 हो गई है. जबकि एक मरीज की मौत हुई है. जबकि ठाणे में 960 और पुणे में 501 सक्रिय मरीज हैं. मुंबई ठाणे के अलावा रायगढ़ में 167, पालघर में 100, नागपुर में 32, चंद्रपुर में 14 और रत्नागिरी में 14 और सिंधुदुर्ग में 10 सक्रिय मरीज हैं. अन्य जगहों पर एक्टिव मरीजों की संख्या 10 से भी कम है. एमएमआर के दूर दराज से लोग मुंबई में नौकरी करने आते हैं. इस समय लोकल में खचाखच भीड़ हो रही है. मास्क पर प्रतिबंध नहीं लगे होने के कारण लोग बिना मास्क के सफर करते हैं जिससे कोरोना का संक्रमण उन इलाकों में भी बढ़ रहा है.




