मुंबई,ठाणे,पालघर, रायगड के लिए आईएमडी ने जारी किया रेड अलर्ट
तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा की चेतावनी, स्कूलों महाविद्यालयों में छुट्टी घोषित

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. रात से जारी भारी बारिश के बीच आईएमडी ने मुंबई, ठाणे, रायगड, पालघर के लिए आज रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि 26 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट और 27 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार इन जिलों में अगले तीन दिन मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है. स्कूलों, महाविद्यालयों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. (IMD issued red alert for Mumbai, Thane, Palghar, Raigad)
25 जुलाई को हो रही भारी बारिश से लोगों के जेहन में 26 जुलाई की याद ताजा हो गई. 26 जुलाई 2005 को भारी बारिश के कारण मुंबई में भारी बाढ़ आ गई थी. आज रात से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण लोगों में ड़र का माहौल बन गया. मुंबई में जगह-जगह पानी भरने से ट्रैफिक जाम हो गया. ट्रैफिक के कारण सड़क पर वाहनों की कतार लग गई.
ट्रैक पर पानी भरने से मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन और बसें बंद पड़ गई. मुंबई के की स्थानों पर 160 मिमी बारिश दर्ज की गई. हाइ टाईड के बीच बारिश से पानी निकासी के द्वार बंद हो गए जिससे शहर में जल जमाव हो गया. पासपोली पवई में 155 मिमी, बर्वे नगर 144 मिमी, घाटकोपर 152 मिमी, दिंडोशी 154 मिमी, चारकोप 147 मिमी, और प्रतीक्षा नगर में 104 मिमी बारिश दर्ज हुई है.

मोडक सागर झील भी लबालब
मुंबई को जलापूर्ति करने वाले सात झीलों में तुलसी, तानसा, विहार और मोडक सागर झीलें लबालब होकर बहने लगी हैं. सुबह 3.50 बजे तानसा झील भरने के बाद दोपहर 2.40 बजे मोडक सागर झील भी लबालब हो गई. अब तक चार झीलें पूरी तरह से भर चुकी हैं. जलाशयों में 70% जल भंडारण होने से बीएमसी द्वारा जारी 10% पानी कटौती 29 जुलाई से वापस लेने का निर्णय लिया है.
मुंबई के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए रेड अलर्ट के बाद मुंबई महानगरपालिका ने शहर के सभी स्कूलों, महाविद्यालयों में छुट्टी घोषित कर दी गई. मनपा की जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि सभी स्कूल छोड़ते समय सभी शिक्षक सतर्कता बरतते हुए पालकों को सूचित करें.