
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. भिवंडी के रिलायंस रिटेल स्टोर में एफडीए ने सेक्स वर्धक आयुर्वेदिक दवाओं को जब्त किया है. एफडीए ने रिटेल स्टोर में बेची जा रही 34 से अधिक भ्रमित करने वाली आयुर्वेदिक दवाओं को जब्त किया है जिनकी कीमत 66000 रुपये है. एफडीए के ज्वाईंट कमिश्नर (विजिलेंस) समाधान पवार के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई है.
एफडीए अधिकारी ने बताया खुफिया सूचना पर भिवंडी स्थित रिलायंस रिटेल स्टोर में छापा मारा गया था. छापे में कई प्रतिष्ठित आयुर्वेदिक कंपनियों की दवाएं मिली. जिसमें वैद्यनाथ कंपनी की सुंदरी सखी सिरप भी थी. इसके अलावा कपीवा करेला जामुन जूस,कपीवा विगोव मैक्स जूस,लामा श्वास कुठार रस, प्रविक मेमोडीन टेबलट, रीफवे नव ब्यूटी क्रीम, रीफवे नाईट विनर कैप्शूल,रीफवे पॉवर सोर्स कैप्शूल,रीफवे पावर ऑफ बिग कैप्शूल, रीफवे पावर ऑफ डिक कैप्सूल,रीफवे प्रो विगोर कैप्सूल, रीफवे पुअर शिलाजीत कैप्शूल, रीफवे रीयल मूड कैप्शूल, वैद्यनाथ वसंत कुसुमाकर रस टेबलेट, पावर डायबेटिन सिरप,जांन्स डायनालिक टॉनिक, रीफवे एसएक्स फुअल कैप्शूल,एसएक्स प्लेयर कैप्शूल, जैसी 34 आयुर्वेदिक दवाएं जब्त की हैं.
रिलायंस रिटेल स्टोर की सिस्टर कंपनी रिलायंस रिटेल लि. दहिसर में भी छापा मार कर 14 प्रकार की दवाएं जब्त की गई हैं. इन दवाओं पर लैंगिक शक्तिवर्धक कैप्शूल, श्वसन विकार, अनिद्रा, अस्थमा, बीपी, मधुमेह जैसे गुमराह करने वाले लेबल लगा कर बेची जा रही थीं. एफडीए अधिकारी ने कहा कुल 66000 की दवाएं जब्त की गई हैं. जब्ज दवाओं को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है. एफडीए ने आम नागरिकों से आवाहन किया है कि वे डॉक्टरों की सलाह पर ही दवाएं खरीदें. यदि किसी भी मेडिकल स्टोर्स पर इस तरह की गुमराह करने वाली दवाएं बेची जा रही है तो एफडीए के टोल फ्री नंबर 1800222365 पर शिकायत दर्ज कराएं.