शिंदे बोले मैं छुट्टी पर नहीं डबल ड्यूटी पर हूं.

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
सातारा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) के तीन दिन के जबरन अवकाश पर जाने की बात सीएम ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, मैं महाबलेश्वर, तपोला, डारे इलाके में जरूरी काम से आया हूं.(Shinde said, I am not on leave but on double duty)
उन्होंने कहा कि मैं जनता दरबार लेकर लोगों की महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान किया गया. कई विकास कार्यों की समीक्षा की है. जो कि महत्वपूर्ण कार्य थे. जो ढाई साल से घर में बैठे थे, अब चर्चा कर रहे है कि मुख्यमंत्री छुट्टी पर चले गए हैं.जो अफवाह फैलाना चाहते हैं उन्हें फैलाने दें. मैं छुट्टी पर नहीं डबल ड्यूटी पर हूं. मेरी डायरी में उनके लिए अलग शब्द हैं, सही समय पर उसका इस्तेमाल करने की चेतावनी शिंदे ने दी है.
उपयुक्त जमीन होने पर ही बारसू परियोजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि बारसू स्थित रिफाइनरी एक ग्रीन रिफाइनरी है. उम्मीद थी कि बारसू में रिफाइनरी होगी. तत्कालीन मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी थी. ऐसा उस समय क्यों किया गया था? तब कौन-से विशेष समझौते किए गए थे?, उन्होंने समृद्धि हाईवे और गेम चेंजर प्रोजेक्ट का भी विरोध किया. अच्छे काम का विरोध करना उनका दोगलापन है. शिंदे ने कहा कि लोगों की सहमति से मिट्टी का परीक्षण कराया जा रहा है. परियोजना तुरंत शुरू नहीं होगी. मिट्टी परीक्षण के बाद जमीन परियोजना के लिए उपयुक्त होने पर ही परियोजना शुरू की जाएगी. मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि इस परियोजना को जबरन नहीं चलाया जाएगा.
सतारा जिले में कास और महाबलेश्वर महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल हैं. वृद्ध लोगों के घरों और उनके व्यवसायों को कोई नहीं छुएगा. हालांकि, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि दोनों जगहों की प्राकृतिक सुंदरता को खतरे में डालने वाले अवैध निर्माणों को गिराया जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रशासन को भी निर्माण गिराने का आदेश दिया गया है. महाबलेश्वर एक हिल स्टेशन है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि महाबलेश्वर में नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा.




