दुबारा लाउड स्पीकर लगा तो खैर नहीं
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, सड़कों पर नमाज भी हुई बंद

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief minister yogi adityanath) ने धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउड स्पीकर (loud speaker row) पर अधिकारियों को चेतावनी दी कि निकाले गए लाउड स्पीकर दुबारा लगाने वालों की खैर नहीं होगी. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि प्रदेश में 1 लाख लाउड स्पीकर हटा दिए गए हैं. अन्य स्पीकर की आवाज सुप्रीम कोर्ट की तरफ से निर्धारित किए गए मानक के अनुसार रखी गई है. केवल लाउड नहीं हटे बल्कि उत्तर प्रदेश पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां अब लोगों ने सड़कों पर नमाज पढ़ना बंद कर दिया है.
झांसी में जनप्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में अब तक एक लाख लाउड स्पीकर हटा दिए गए हैं. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी जहां लाउड स्पीकर निकाले गए हैं यह सुनिश्चित करें कि वहां दुबारा लाउड स्पीकर न लगे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी त्यौहार का आयोजन सड़क पर नहीं होना चाहिए. इन आयोजनों के कारण सड़क पर चलने वाले नागरिकों को तकलीफ़ नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक आयोजन के समय आवाज परिसर के बाहर नहीं जाना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 अप्रैल लाउड स्पीकर हटाने की शुरुआत की गई थी. इस दौरान एक भी विवाद की घटनाएं सामने नहीं आई है. लाउड स्पीकर हटाने के लिए कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सड़कों पर नमाज अदा नहीं की जाती थी. उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में मुसलमान रहते है. सभी आदेश का पालन करते हुए सड़कों पर नमाज पर भी नहीं पढ़ी जा रही है. ईद होने के बाद भी सड़क पर नमाज पढ़ने की एक भी मामला सामने नहीं आया है.




