Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

ठाकरे, शिंदे के बीच सुलह का प्रयास

शिवसेना की बैठक में सांसदों ने रखा प्रस्ताव

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र में दो धड़ों में विभाजित हो चुकी शिवसेना को फिर से एक करने का प्रयास शुरु हो गया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की तरफ से सांसदों, जिला प्रमुखों की बुलाई गई बैठक में शिवसेना के दोनों गुटों में समझौते को लेकर चर्चा शुरु हो गई है. शिवसेना सांसदों ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ अपने विवाद को सुलझाने की सलाह दी है. हालांकि उद्धव ठाकरे ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
महाराष्ट्र में शिवसेना के 19 सांसद हैं जिनमें से 12 पाला बदल सकते हैं. भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि कम से कम एक दर्जन शिवसेना लोकसभा सांसद उनके संपर्क में हैं. भाजपा के एक केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि महाराष्ट्र में शिवसेना में हुए विभाजन का लोकसभा में भी असर पड़ेगा, क्योंकि कुल 19 में से कम से कम एक दर्जन लोकसभा सदस्य पाला बदलने के लिए तैयार हैं.
   हालांकि इस बीच खबर है कि शिवसेना सांसदों का एक गुट शिंदे और ठाकरे में सुलह कराने के पक्ष में है. भाजपा नेता ने दावा किया कि शिवसेना सांसदों के एक वर्ग ने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से कहा है कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के
साथ अपने मतभेद दूर करें.
      बैठक में नहीं पहुंचे तीन सांसद 
बताया जा रहा है कि बैठक में तीन सांसदों- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे, ईडी जांच के
घेरे में आ चुकी भावना गवली और राजन विचारे ने
 बैठक में हिस्सा नहीं लिया. शिवसेना के लोकसभा में 19 सदस्य और राज्यसभा में तीन सदस्य हैं. कल्याण से लोकसभा सदस्य श्रीकांत पहले ही अपने पिता के खेमे से जुड़ चुके हैं, जबकि यवतमाल से सांसद भावना गवली ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर हिंदुत्व के संबंध में बागी नेताओं की शिकायतों पर विचार करने का आग्रह किया था. राजन विचारे लोकसभा में ठाणे सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.
      नार्वेकर, शिंदे के बीच बातचीत 
  उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर विधानसभा में एकनाथ शिंदे के सांसद पुत्र श्रीकांत शिंदे से आधे घंटे चर्चा की थी. सूरत गए बागी विधायकों को मनाने के लिए मिलिंद नार्वेकर को भेजा गया था. इससे पहले भी शिवसेना से अलग होने वाले नेताओं ने मिलिंद नार्वेकर पर आरोप लगाया था. शिंदे नार्वेकर के बीच हुई चर्चा में माना जा रहा है कि वे पुनः ठाकरे के निर्देश पर शिंदे को मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button