लोअर परेल डिलाइल रोड ब्रिज का उद्घाटन, आदित्य ठाकरे एवं सहयोगी नेताओं पर एफआईआर दर्ज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. लोअर परेल स्थित डिलाइल रोड ब्रिज के दूसरे लेन का जबरन उद्घाटन कर ब्रिज को यातायात खोलने के आरोप में आदित्य ठाकरे एवं अन्य सहयोगी नेताओं पर एम एन जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुआ है. (Lower Parel Delil Road Bridge inaugurated, FIR registered against Aditya Thackeray and allied leaders)
गुरुवार रात 9.15 बजे आदित्य ठाकरे एवं सहयोगी नेताओं ने डिलाइल रोड ब्रिज के बैरिकेडिंग को हटा कर ब्रिज का उद्घाटन कर दिया था. बीएमसी के अनुसार अभी ब्रिज पर सिग्नल सहित कई काम बाकी था, ब्रिज खोलने के कारण दुर्घटना का खतरा बढ़ गया. करी रोड से लोअर परेल,वर्ली की तरफ जाने के लिए गणेशोत्सव शुरू होने से दो पहले एक साइड पर दोनों तरफ का यातायात खोल दिया गया था. ब्रिज के दूसरी तरफ का काम चल ही रहा था कि आदित्य ठाकरे रात में वहां पहुंच कर उद्घाटन कर दिया. ब्रिज को आवागमन के लिए खोल दिया.
ब्रिज का उद्घाटन करते समय आदित्य ठाकरे ने कहा था कि ब्रिज बन कर तैयार है, लेकिन राज्य के मंत्रियों के पास उद्घाटन का समय नहीं है. लोग परेशान हो रहे हैं. इसलिए हम इसका औपचारिक उद्घाटन कर रहे हैं. आदित्य ठाकरे द्वारा चुपचाप ब्रिज का उद्घाटन करने से प्रशासन में खलबली मच गई. एम एन जोशी मार्ग पुलिस ने बैरिकेडिंग कर यातायात को पुनः बंद कर दिया.
शुक्रवार शाम बीएमसी की तरफ से शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के युवा नेता आदित्य ठाकरे, सचिव अहिर, सुनील शिंदे के खिलाफ आईपीसी की धारा 143,149,326,447 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई. इन नेताओं पर 326 जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज होने से नेताओं की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.




