जुहू बीच पर नहाने गए तीन युवक समुद्र में डूबे
एफआरटी, नेवी का हेलीकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. जुहू चौपाटी पर मंगलवार दोपहर समुद्र में तैरने गए चार युवकों में से तीन युवक (Three youths who went to bathe at Juhu beach drowned in the sea) डूब गए. सौभाग्य से, उनमें से एक बच गया जो वह समुद्र से बाहर युवकों के डूबने की खबर वहां तैनात लाइफ गार्ड को दी. डूबे युवकों में दो सगे भाई हैं. कौस्तुभ गणेश गुप्ता (18) और प्रथम गणेश गुप्ता (16) दो भाई हैं, जबकि तीसरे का नाम अमन सिंह (21) है. तीनों की तलाश के फायर ब्रिगेड की टीम और नौसैनिक हेलीकॉप्टर द्वारा युद्ध स्तर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.

बीएमसी प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार चेंबूर सभी युवक चेंबूर वाशीनाका स्थित अमन आशियाना सोसायटी के रहने वाले हैं. यह हादसा मंगलवार दोपहर 1 से 2 बजे के बीच जे डब्ल्यू मेरियट होटल के पीछे जुहू चौपाटी पर हुई.
कौस्तुभ गणेश गुप्ता (18) और प्रथम गणेश गुप्ता (16), दो भाई सगे भाई अमन सिंह (21) और एक अन्य के साथ चार युवक घूमने गए थे. लेकिन नहाने के लिए समुद्र में उतर गए. समुद्र में हाई टाइड के के कारण लहरों का अंदाजा नहीं मिलने के भीतर खिंचे चले गए. वहां तैनात लाइफगार्ड्स ने उन्हें समुद्र की गहराई में जाने से मना किया था. लेकिन उसकी परवाह किए बिना चारों समुद्र में तैरने चले गए. पानी में तैरने का आनंद लेते हुए उन्हें गहरे पानी का अंदाजा नहीं लग सका. सौभाग्य से एक युवक किसी तरह बचने में कामयाब रहा और किनारे पर आकर तीनों बच्चों के डूबने की जानकारी दी. तीन युवकों को डूबने की सूचना पाकर लाइफ गार्ड जवान उन्हें तलाशने पानी में गए लेकिन नाकाम रहे,. इसके बाद फायर ब्रिगेड ने तीनों को बचाने का काम शुरू किया.

मनपा आपातकालीन विभाग के अधिकारियों ने तुरंत नौसेना से संपर्क किया और हेलीकॉप्टर को बुलाया. देर शाम तक इस हेलीकॉप्टर की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया. नेवी के गोताखोरों को भी बुलाया गया लेकिन उन्हें भी तीनों में से कोई नहीं मिला. रात में,अंधेरा होने तक सर्च ऑपरेशन जारी था.




