Breaking Newsविदेश
मालदीव चारों खाने चित्त, दो दिन में 7500 होटल बुकिंग, 2300 फ्लाइट टिकट कैंसिल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद विजिट के विश्व पटल पर छाया लक्षद्वीप
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मालदीव (Maldives) के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू जिन्हें प्रो चाइना कहा जाता है वे निर्वाचित होने के बाद पहले चीन का दौरा करने जा रहे हैं. चुनाव पूर्व और बाद में भारत विरोधी कदम उठाने वाले मोइज्जू के एक मंत्री ने भारत के बारे में अभद्र कमेंट को सोशल मीडिया पर गंभीरता से लिया गया है, जिसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है. मालदीव अब चारों खाने चित्त होता दिख रहा है. मालदीव सरकार घुटनों पर आते हुए बयान जारी किया है.
पिछले दो दिनों में मालदीव जाने वाले 7500 भारतीयों ने अपनी होटल बुकिंग, 2300 फ्लाइट टिकट कैंसिल कर दी है. पर्यटन पर टिकी मालदीव की अर्थव्यवस्था चौपट हो सकती है. (Maldives all in trouble, 7500 hotel bookings in two days, 2300 flight tickets cancelled)
मालदीव के मंत्री की टिप्पणी से नाराज बड़ी संख्या में भारतीयों ने मालदीव का टूर कैंसिल कर दिया है. लोगों ने न सिर्फ अपने टूर कैंसिल किए हैं बल्कि कैंसिलेशन की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करके विरोध भी जताया है. एक्स सोशल प्लेटफार्म पर # बायकॉट मालदीव ट्रे़ड कर रहा है.
लक्षद्वीप सर्च कर रहे लोग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लक्षद्वीप (Lakshadweep) का विजिट कर लोगों से किसी विदेशी डेस्टिनेशन के बजाय भारत के खूबसूरत बीचों की सैर करने का आग्रह किया. उसके बाद से अब तक गुगल पर 5 लाख से अधिक लोगों ने लक्षद्वीप सर्च किया है. विश्व पटल पर लक्षद्वीप छा गया है.
मंत्री की टिप्पणी से खफा हुए भारतीय
मालदीव के एक मंत्री ने ट्वीट करते हुए भारत पर देश को निशाना बनाने का आरोप लगाया गया है और कहा है कि भारत को समुद्र तट पर्यटन में मालदीव के साथ प्रतिस्पर्धा करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी रद्द की गई हवाई यात्रा और होटल बुकिंग के कथित स्क्रीनशॉट शेयर किया है.
मालदीव की सत्तारूढ़ पार्टी प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) के नेता जाहिद रमीज ने भारतीयों का मजाक उड़ाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भारत के खिलाफ टिप्पणी की. इससे लोगों का गुस्सा भड़क गया. एक्स यूजर सिन्हा ने लक्षद्वीप के समुद्र तट पर पीएम मोदी के टहलने की वीडियो पोस्ट की. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि क्या बढ़िया कदम है! यह मालदीव की नई चीनी कठपुतली सरकार के लिए बड़ा झटका है. इससे लक्षद्वीप में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसी पोस्ट के जवाब में जाहिद रमीज ने लिखा कि यह कदम बहुत अच्छा है. हालांकि हमसे कंपटीशन करने का विचार भ्रामक है. भारतीय लोग हमारे द्वारा दी जाने वाली सेवा कैसे दे सकते हैं? वे इतने साफ कैसे हो सकते हैं? उनके तो कमरों से भी हमेशा गंध निकलती है.
फिल्म अभिनेता सलमान खान ने कहा लक्षद्वीप के सुंदर, स्वच्छ और आश्चर्यजनक समुद्र तटों पर हमारे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्रभाई मोदी को देखना बहुत अच्छा है, और सबसे अच्छी बात यह है कि ये हमारे भारत में हैं.
घुटनों पर आया मालदीव
मालदीव सरकार ने बयान जारी कर कहा कि
सोशल मीडिया , विदेश के उच्च पदस्थ व्यक्ति पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की गई टिप्पणी
व्यक्तिगत है जो मालदीव सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.
सोशल मीडिया , विदेश के उच्च पदस्थ व्यक्ति पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की गई टिप्पणी
व्यक्तिगत है जो मालदीव सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.
सरकार का मानना है कि आजादी अभिव्यक्ति का प्रयोग लोकतांत्रिक ढंग से किया जाना चाहिए,जिम्मेदार तरीके से, और ऐसे तरीकों से जो
घृणा, नकारात्मकता, और घनिष्ठ संबंधों में बाधा उत्पन्न नहीं करते हो व्यक्त करना चाहिए. मालदीव और उसके अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों के बीच सरकार के संबंधित अधिकारी द्वारा की गई ऐसी अपमानजनक टिप्पणियां करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने से नहीं हिचकिचाएंगे.
घृणा, नकारात्मकता, और घनिष्ठ संबंधों में बाधा उत्पन्न नहीं करते हो व्यक्त करना चाहिए. मालदीव और उसके अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों के बीच सरकार के संबंधित अधिकारी द्वारा की गई ऐसी अपमानजनक टिप्पणियां करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने से नहीं हिचकिचाएंगे.