Breaking Newsमुंबई
बीएमसी ने पेश किया 74427.75 हजार करोड़ रुपए का बजट, गत वर्ष की तुलना में 14472.66 करोड़ की वृद्धि

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 (MCGM Budget 2025) के लिए 74427.75करोड़ रुपए के आकार का बजट पेश किया. पिछले वर्ष 59954.75 हजार करोड़ रुपए की तुलना में इस बार 14472.66 करोड़ रुपए अधिक है. बीएमसी के बजट में 20.50 प्रतिशत की वृदधि हुई है. आगामी मनपा चुनाव को देखते हुए बजट पर महायुति सरकार की छाप दिखाई दे रही है. (BMC presented a budget of Rs 74427.75 thousand crores, an increase of Rs 14472.66 crores compared to last year)
मंगलवार 4 फरवरी को मनपा मुख्यालय में अपराह्न 11 बजे अतिरिक्त आयुक्त (पूर्व उपनगर) अमित सैनी ने शिक्षा विभाग और अतिरिक्त आयुक्त (परियोजना) अभिजीत बांगर मनपा का संपूर्ण बजट मनपा आयुक्त और प्रशासक भूषण गगरानी को प्रस्तुत किया. इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी जोशी, अतिरिक्त आयुक्त विपिन शर्मा, संयुक्त आयुक्त, उपायुक्त एवं अन्य विभागों के प्रमुख उपस्थित थे. यह तीसरा मौका है जब मनपा आयुक्त स्थायी समिति अध्यक्ष के बिना बजट पेश किया.
मनपा आयुक्त भूषण गगरानी अपने कार्यकाल का यह दूसरा बजट पेश किया है. मुंबई मनपा के वर्ष 2025-26 का कुल आकार 74427 करोड़ 75 लाख है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राजस्व आय का बजट अनुमान 59954.75 करोड़ प्रस्तावित किया गया था. गत वर्ष 58 करोड़ 22 लाख रुपए बचत हुई थी. इस बार यह बचत 2.43 करोड़ बढ़ कर 60.65 हो गई है. यह बजट पिछले बजट की तुलना में 20.73 प्रतिशत अधिक है.
वर्ष 2025-26 के लिए जिन प्रमुख स्रोतों से राजस्व का अनुमान लगाया गया है, उनमें चुंगी के बदले मुआवजे के जीएसटी रूप में राज्य सरकार से प्राप्त अनुदान सहायता 14395.16 करोड़ प्रापर्टी टैक्स से 5200 करोड़, विकास नियोजन विभाग 9700 करोड़, विभिन्न बैंकों में जमा फिक्स डिपॉजिट और निवेश से प्राप्त 2283.89 करोड़, जल व सिवरेज से प्राप्त आय 2363.15 करोड़ रुपए, राज्य सरकार से अनुदान सहायता निधि 14398.16 करोड़ रुपए प्रमुख श्रोत से आय होने का अनुमान लगाया गया है. जल कर और मलनिसारण तथा प्रापर्टी टैक्स में कोई वृद्धि प्रस्तावित नहीं की गई है.