Disqualified MP राहुल गांधी ने ट्विटर बायो भी बदला
अयोग्य किए जाने के विरोध में देश भर में कांग्रेस का संकल्प सत्याग्रह आंदोलन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress leader Ex MP Rahul Gandhi) नेता राहुल गांधी सांसद पद रद्द होने के बाद अपना ट्विटर अकाउंट भी बदल दिया है. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर बायो में ‘अयोग्य सांसद’ का जिक्र किया है.(Disqualified MP Rahul Gandhi also changed his Twitter bio)

सूरत की एक अदालत ने मोदी के उपनाम पर अपनी टिप्पणी के लिए राहुल गांधी को दो साल की जेल की सजा सुनाई थी. इसके बाद 24 घंटे के भीतर लोकसभा सचिवालय ने नियमानुसार उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी. अब राहुल गांधी ने अपना ट्विटर बायो बदल दिया है.
इस बीच, राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में पार्टी आज एक दिवसीय ‘संकल्प सत्याग्रह’ कर रही है. पार्टी कार्यकर्ता आक्रामक हो गए हैं और पूरे देश में इसका विरोध कर रहे हैं. दिल्ली के राजघाट पर पुलिस द्वारा अनुमति न देने के बाद भी सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा है. इसके अलावा देशभर में कांग्रेस के सभी जिला मुख्यालयों के बाहर एक दिवसीय सत्याग्रह किया जा रहा है.
राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बीजेपी नेता राहुल गांधी बार-बार माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने सावरकर का जिक्र किया और कहा कि वे गांधी हैं. “मेरा नाम सावरकर नहीं है, यह गांधी है. गांधी किसी से माफी नहीं मांगते मैंने संसद में बोलने का अनुरोध किया, दो बार पत्र लिखा, लोकसभा अध्यक्ष से मिला लेकिन कुछ नहीं हुआ. फिर मुझे नरेंद्र मोदी से मिलना पड़ सकता है. वह इसकी इजाजत नहीं देंगे.
2019 में राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी उपनाम पर टिप्पणी की थी. सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों है? यह राहुल गांधी ने पूछा था. राहुल गांधी के इस बयान के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया गया था. सूरत कोर्ट में हुई सुनवाई में राहुल गांधी को दोषी पाया गया और दो साल की सजा सुनाई गई.
जैसे ही राहुल गांधी को सजा सुनाई गई, उनका सांसद पद तो गया 8 वर्ष तक चुनाव भी नहीं लड़ सकते. राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद थे. लोकसभा की वेबसाइट से भी राहुल गांधी का नाम हटा दिया गया है.




